पुरानी साड़ी से बनाएं सुंदर गाउन, करें इन टिप्स को फॉलो
अगर आप भी अपनी साड़ी को पहन पहन कर थक गए हैं तो आप उनको एक नया फैशन दे सकते हैं अगर आपकी भी साड़ी आपकी यादों का एक हिस्सा बनकर रह गई है तो आप उनको एक फैशनेबल लॉन्ग गाउन में बदल सकती है या न सिर्फ एक स्मार्ट तरीका है अपने कपड़ों को रिमूव करने का बल्कि यह बजट फ्रेंडली तरीका भी है ।
सही साड़ी का करें सिलेक्शन
सबसे पहले आपको ऐसी साड़ी चुननी होगी जिसका फैब्रिक हल्का हो जैसे जॉर्जेट शिफॉन प्रिंटेड या बॉर्डर वाली साड़ी गाउन में सबसे ज्यादा सुंदर लगती है आप उनको भी चुन सकते हैं।
गाउन का डिजाइन करें सिलेक्ट
आप साड़ी सेलेक्ट करने के बाद गाउन का डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं जो डिजाइन आपको पसंद हो जैसे ए लाइन या अनारकली अपने बॉडी टाइप के अनुसार आपको डिजाइन सेलेक्ट करना चाहिए।
नाप और पैटर्न करें तैयार
टेलर से अपने साइज का नाप ले और पेपर पर उस पैटर्न को तैयार करवाए जो आपको बनवाना है जिससे इसकी कटिंग करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है और एक्स्ट्रा फैब्रिक भी बर्बाद नहीं होता है।
साड़ी की कटिंग पर दें ध्यान
आप साड़ी पर बने पैटर्न को काफी ध्यान से काटे और बॉर्डर का सही जगह पर इस्तेमाल करें ताकि गाउन देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर लगे।
सिलाई की शुरुआत करें
कटिंग के बाद आपको सबसे पहले अपने बॉटम और टॉप पार्ट को जोड़ना होता है फिर उसकी बाजू पर सिलाई करनी होती है अगर आप चाहे तो आप इनर लाइनिंग को भी जोड़ सकते हैं ताकि गाउन पहनने में काफी ज्यादा आरामदायक लगे।
फिनिशिंग टच दें
आप गाउन पर बटन और काफी सुंदर-सुंदर एलिमेंट्स लगवा सकते हैं अगर आपका बॉर्डर बच गया है तो आप उसे अपने गाउन की बाजू या फिर नेकलाइन पर लगवा सकते हैं।
तैयार है आपका साड़ी गाउन
अब आप अपनी इस खूबसूरत गाउन को पहन सकते हैं आप इस गाउन को पार्टी फेस्टिवल में किसी भी मौके पर पहन सकते हैं यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत होता है और बजट फ्रेंडली भी होता हैं।
Disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.