TOP 7 List Of Bollywood Item Songs: कुछ ऐसे आइटम सॉन्ग जो बना लेंगे आपके दिल में जगह
बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां हर दिन कोई नई गॉसिप मिलती रहती है, चाहे वह तलाक की हो चाहे ,शादी या फिर किसी की मौत का, तो आज हम कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में जाने वाले हैं जिन लोगों के तलाक की चर्चा काफी समय तक सुर्खियों में बनी हुई थी कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे जिनके डाइवोर्स के बाद बॉलीवुड में ही नहीं उनके फैंस को भी काफी बड़ा शौक लगा था
कजरा रे
2006 में बना ये गाना जिसमें कव्वाली, मुजरा और कजरी तीनों शामिल है। जिसमें हमने ऐश्वर्या राय के साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को भी देखा, यह गाना लोगों को काफी पसंद आया और इस गाने को आज के जेनरेशन ने नंबर वन आइटम सॉन्ग पर भी रखा हुआ है। यह हर किसी की प्लेलिस्ट में मिल जाएगा आपको ।
जलेबी बाई
स्पॉटिफाई पर लाखों लिस्नर्स का फेवरेट गाना, जो युवाओं को काफी पसंद है, यह गाना 2020 में बना था और इस गाने का नाम है। जलेबी बाई, इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका शेरावत है और इस गाने से प्रेरित होकर बाहर के सिंगर ने “जलेबी बेबी” बनाया है।
चिकनी चमेली
“अग्निपथ” मूवी का सबसे फेमस आइटम सोंग “चिकनी चमेली” जो की 2012 में लॉन्च किया गया था। यह गाना काफी ज्यादा हिट हुआ था, इस गाने में कैटरीना कैफ ने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। साथ ही साथ एक आकर्षक महिला का रूप में सबको दीवाना बना दिया था।
बीड़ी
2006 के दशक में सबसे ज्यादा हिट होने वाला यह आइटम सॉन्ग, जिसमें “बिपाशा वासु” ने डांस किया हैं। उसका नाम है “बीड़ी जलाई ले” यह लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया था। आज भी लोग इस गाने को वैसे ही सुनते हैं जैसे पहली बार यह गाना था, इस गाने को बिपाशा बसु ने एक अलग अंदाज दिया था।
हलकट जवानी
“हलकट जवानी” हीरोइन फिल्म का काफी फेमस गाना है। यह भी एक आइटम सॉन्ग है, ये गाना युवाओं के ऊपर है। यह गाना 2012 में बना था साथ ही साथ इस फिल्म में करीना कपूर ने एक्टिंग की है, उसे गाने में करीना कपूर ने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी।
मुन्नी बदनाम हुई
दबंग फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग और लोगों के दिलों में जगह बनाने वाला भी, यह सॉन्ग 2010 में रिलीज हुआ था, इस फिल्म के साथ-साथ यह सॉन्ग भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस सॉन्ग में सलमान खान और मलाइका अरोड़ा है और इस गाने को 2011 में “जी सेन अवार्ड” से सम्मानित किया गया था ।
उप बिहार लूट ने
1999 में बना हुआ “सोल” फिल्म का यह हिट सॉन्ग जिसका नाम है। मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने यह नंबर वन आइटम सोंग्स नेम माना जाता है। इसकी बोलने और उसकी नजाकत लोगों को दिलों को छा जाती है इस गाने में काफी ज्यादा एनर्जी है और यह गाना लोगों को काफी पसंद आता है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.