• Home>
  • Gallery»
  • Top 7 Dog movies – 7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश

Top 7 Dog movies – 7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश

डॉग्स पसंद है और डॉगी के शो के बारे में जाने के लिए काफी ज्यादा उत्सुकता होती है तो आज हम आपके लिए है कुछ ऐसी ऐसा मजेदार फिल्में जिन्हें आपको देखकर काफी मजा आएगा, यह फिल्में आप अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने घरवालों के साथ साथ भी देख सकते हैं, इन मूवीज में डॉग्स की कहानी के बारे में बताया गया है, तो चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन सी मूवीस है जो डॉग्स के ऊपर बनी हुई है।


By: Komal Singh | Published: July 2, 2025 10:10:53 PM IST

Top 7 Dog movies –  7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश - Photo Gallery
1/7

पाव पेट्रोल

यह एक यह कार्टून है जिसमें सारे दोगी ऑफिसर सोते हैं और अलग-अलग इमरजेंसी में एक दूसरे का साथ देखकर लोगों की मदद करते हैं यह एंड एडवेंचर्स शो है, इसके 11 सीजन से और यह शो 2013 में आया था या आपको नेटफ्लिक्स और साथ ही साथ प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगा।

Top 7 Dog movies –  7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश - Photo Gallery
2/7

क्रोगी

यह मूवी एक छोटे से डॉगी के ऊपर है जो हो जाता है, यह मूवी 1961 में रिलीज हुई थी यह मूवी आप अपने बच्चों को दिखा सकते हैं या फिर आप भी देख सकते हैं, इस मूवी के कहानी में बताया जाता है कि रोगी को कितनी मुसीबत का सामना करना पड़ता है और कितनी मुश्किलों से वह अपने घर वालों से मिलता है जाकर लास्ट में।

Top 7 Dog movies –  7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश - Photo Gallery
3/7

विश बोन

विश बोन एक काल्पनिक मूवी है जो फेनफिक्शन पर बेस्ड है, इसमें एक डॉगी है और साथ ही साथ एक आदमी है जो एक दूसरे के साथ एक्सप्लोरर करते हैं और एक नया खजाना ढूंढ के लाते हैं यह मूवी काफी दिलचस्प है और यह मूवी 2017 में रिलीज हुई थी यह मूवी टाइमलाइन के ऊपर भी दिखाई गई है आपको यह मूवी यूट्यूब या फिर प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी ।

Top 7 Dog movies –  7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश - Photo Gallery
4/7

वन डेल्मेशियन्स

यह एक एनिमेटेड मूवी है और इस मूवी में डलमटियान कुत्तों के बारे में बताया गया यह पूरी कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती है, इसमें एक क्रुएलिटी बिल नामक एक महिला है जो भोजपुरी मूवी कि मैं लीड है इस मूवी में दोस्ती हिम्मत और साथ ही साथ परिवार को साथ लेकर कैसे चलाते हैं दिखाया गया है।

Top 7 Dog movies –  7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश - Photo Gallery
5/7

फुलर हाउस

शुगर हाउस एक अमेरिकन मूवी है जो 1987 में बनी थी यह डिजि ट्रेनर और उसके परिवार की टिकट घूमती है उसके परिवार में तीन बच्चे हैं और उनके पास एक डॉगी है, जिसके साथ वह हमेशा खेलते रहते हैं और काफी खुश रहते हैं मुझे एक चाइल्ड फ्रेंडली मूवी है।

Top 7 Dog movies –  7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश - Photo Gallery
6/7

क्लिफ़ एमएस निश्चस

यह मूवी एक एक्शन मूवी है जिसमें बहुत सारे कैरेक्टर्स हैं और इसमें एक रेड पप्पू दिखाया जाता है जो 10 फीट तक लंबा होता है यह मूवी 12 साल के बच्चे एमिली एलिजाबेथ के ऊपर बनाई गई है उसको एक जादू पप्पू मिलता है जो रेड कलर का होता है और उसी के साथ वह रहती है गेम मूवी बच्चों को काफी ज्यादा पसंद है और इस मूवी में उसे डॉगी के बारे में सब कुछ दिखाया जाता है किड फ्रेंडली मूवी है।

Top 7 Dog movies –  7 एसे बहतरीन डॉग्स फिल्में जिसे आप और आपके घर वाले हो जाऐगें देखकर खुश - Photo Gallery
7/7

विश बोन

विश बोन एक काल्पनिक मूवी है जो फेनफिक्शन पर बेस्ड है, इसमें एक डॉगी है और साथ ही साथ एक आदमी है जो एक दूसरे के साथ एक्सप्लोरर करते हैं और एक नया खजाना ढूंढ के लाते हैं यह मूवी काफी दिलचस्प है और यह मूवी 2017 में रिलीज हुई थी यह मूवी टाइमलाइन के ऊपर भी दिखाई गई है आपको यह मूवी यूट्यूब या फिर प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी ।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.