Aaj Ka Mausam: ठंड की मार झेल रहे कई राज्य, इन शहरों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दे डाली चेतावनी
Today Weather Update: उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक ठंडी हवाओं का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान शून्य से नीचे पहुँच गया है, जिससे नदियों, झरनों और पाइपलाइनों के जमने की संभावना बढ़ गई है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी शीत लहर चल रही है, जिससे कड़ाके की ठंड और कोहरे की उम्मीद जताई जा रही है.
शीतलहर का दौर
मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कोल्ड वेव की स्थिति बन रही है, जिससे जमा देने वाली ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है.
बारिश के आसार
अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा क्योंकि एक नया साइक्लोन, "डिटवाह," दक्षिण भारत से टकराएगा. साइक्लोन डिटवाह के तमिलनाडु में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं और भारी बारिश लाने का अनुमान है.
कश्मीर का मौसम
कश्मीर में इस समय 2007 के बाद से सबसे ठंडा नवंबर महीना चल रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है. वही इस बार कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश के मंडी और बिलासपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाकों में ठंडी हवाओं का दौर जारी है.
पंजाब का हाल
वहीं अगर बात करें पंजाब की तो इस समय पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दिल्ली में अब भी प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है.
तापमान में गिरावट
नवंबर के जाते जाते ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक शीतलहर का दौर जारी है. इतना ही नहीं अब तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.