Aaj Ka Mausam: कहीं छाएगी घने कोहरे की चादर तो कहीं झमाझम बारिश, जानिए दिल्ली से लेकर बिहार तक का हाल
Today Weather Update: देशभर में अब ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. कई राज्यों में जहां ठंडी हवा का प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. इतना ही नहीं बल्कि कई इलाकों का तापमान तेजी से गिरता जा रहा है. चलिए जान लेते हैं आज का मौसम कैसा रहने वाला है.
इन इलाकों में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में शीत लहरें चल सकती हैं. इस बीच, साइक्लोन दितवाहा दक्षिण भारत के कई राज्यों में तबाही मचा रहा है.
बारिश के आसार
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश की भी संभावना बनी हुई है. जिसके बाद इन इलाकों का तापमान तेजी से लुड़कता हुआ दिखाई देगा.
दिल्ली का मौसम
(IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजधानी पहले से ही प्रदूषण से जूझ रही है. इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में कोहरा रहेगा.
उत्तर प्रदेश में मौसम
उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में ठंड का मौसम बना हुआ है. सुबह और शाम को ठंड ज़्यादा महसूस होती है. इंटरनेशनल मेडिकल सेंटर (IMD) ने कहा है कि बुधवार से कई ज़िलों में तापमान तेज़ी से गिरेगा.
बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आज, बुधवार को कड़ाके की ठंड पड़ेगी. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही तापमान भी गिर रहा है. विभाग ने पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.
साइक्लोन दितवाह
साइक्लोन दितवाह कमजोर पड़ गया है, हालांकि इसके असर से तमिलनाडु में भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.