Throat Pain Problem: बिना सर्दी-जुकाम के गले में दर्द? ये हो सकते हैं इसके पीछे के छिपे कारण
Throat Pain Problem: अगर आप भी बिना सर्दी-जुकाम के गले में दर्द की समस्या तो परेशान है तो यह परेशानी केवल सर्दी की वजह से नहीं बल्कि गले में किसी एलर्जी के वजह से भी हो सकती है, कई बार हमें अपने मुंह का लार निगलने में भी दर्द का सामना करना पड़ता है, आईए जानते हैं इस एलर्जी के संभावित कारण और उपचार
एयर कंडीशनर
कई बार हम बहुत ठंडी हवा में रहते हैं जिसकी वजह से हमारे गले की नमी कम हो जाती है और गले में खिंचाव व जलन जैसी समस्या सामने आती है।
एलर्जी
गले में दर्द या खरास का कारण कई बार एलर्जी होती है, यह एलर्जी हमारे एलर्जन सिस्टम को एक्टिव कर देती हैं, जिससे उसमें धीरे-धीरे दर्द बना रहता है।
जोर से बोलना
लंबे समय तक बोलते रहने या चिल्लाने की वजह से हमारे गले की मांसपेशियों में दबाव पड़ता है जिससे इसमें खरास और दर्द जैसी समस्या आ जाती है।
तनाव
मानसिक तनाव की वजह से भी हमारे शरीर की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है जिससे गले में दर्द की समस्या आती है, इस समस्या को ग्लोबस सेंसेशन कहा जाता है।
धूम्रपान करना
सिगरेट और तंबाकू जैसी ज्वलनशील चीजे हमारे गले को भी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे गले में जलन ,सूजन और दर्द की समस्या लगातार बनी रहती है।
मुंह से सांस लेना
कभी-कभी रात में सोते समय हम नाक बंद होने की वजह मुंह से सांस लेने लगते हैं जिससे हमारा गला सूख जाता है और सुबह हमें गले में दर्द है समस्या का सामना करना पड़ता है।
दवाइयां
कभी-कभी कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट्स की वजह से हमारे गले में सुखापन आ जाता है जिसकी वजह से हमें गले में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या देखने को मिलती हैं।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.