• Home>
  • Gallery»
  • Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स है जिन्होंने बचपन में ही अपनी मासूम एक्टिंग और अदाओं से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने बड़े पर्दे पर चाइल्ड ऐक्टर के रूप में खास पहचान बनाई है और अब वह बड़े हो चुके हैं। कोई अभी भी एक्टिंग कर रहा है तो कोई एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से बिल्कुल दूर हो चुका है और अपनी जिंदगी जी रहे है


By: Anuradha Singh | Published: July 2, 2025 6:20:45 PM IST

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है - Photo Gallery
1/7

अहसास चन्ना

अहसास चन्ना एक बेहद ही फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस में से एक है। अहसास को कभी अलविदा ना कहना और ओ माय फ्रेंड गणेशा जैसी मूवी में देखा गया है। उन्हे गर्ल्स हॉस्टल,मिस्मैच,सिस्टर्स जैसी सीरीज में देखा गया है।

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है - Photo Gallery
2/7

हर्षाली मल्होत्रा

हर्षाली मल्होत्रा जिसको बजरंगी भाईजान से काफी फेम मिला है। उनको कोई कैसे भूल सकता है फिलहाल वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रही है लेकिन अपने सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव नजर आती है और अपनी लाइफ की छोटी-छोटी डिटेल्स अपने फैंस के साथ शेयर करती है।

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है - Photo Gallery
3/7

दर्शील सफारी

दर्शील सफारी के ईशान अवस्थी के कैरेक्टर को कोई भूल ही नहीं सकता है तारे ज़मीन पर ईशान का कैरेक्टर निभाने वाले दर्शील सफारी ने उस फिल्म से काफी ज्यादा अच्छी एक्टिंग की थी अब वह काफी बड़े हो चुके हैं और थिएटर के साथ-साथ कुछ फिल्मों में भी नजर आए हैं। आज भी एक्टिंग के प्रति उनकी लगन देखने लायक है वह सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ अपडेट शेयर करते रहते हैं।

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है - Photo Gallery
4/7

जिबरान खान

जिबरान खान ने बचपन मे कभी खुशी कभी गम से एक्टिंग में कदम रखा था उस फिल्म मे जिबरान शाहरुख खान और काजोल के बेटे के रूप में देखा गया था। जिसमें उनका नाम कृष था अब जिबरान खान काफी बदल चुके हैं और फिटनेस फ्रीक हो चुके हैं उन्होंने हाल ही में इश्क विश्क रिबाउंड से एक्टिंग में वापसी की है।

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है - Photo Gallery
5/7

सना सईद

कुछ कुछ होता है मूवी को कोई भी नहीं भूल सकता है उसमें छोटी अंजलि का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सना सईद थी जो कि अब बड़ी हो चुकी है और एक बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस बन चुकी हैं उन्होंने टीवी और फिल्मों में कई सारे प्रोजेक्ट किए हैं। बड़े होने के बाद सना को स्टूडेंट ऑफ द ईयर मे देखा गया था।

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है - Photo Gallery
6/7

हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी को कोई मिल गया मूवी में देखा गया था वह काफी बड़ी हो गई है और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस भी है उन्होंने तमिल तेलुगू सुपर हिट फिल्मों में काम किया है उनका ट्रांसफोरमेसन ने सभी को हैरान कर दिया है मासूम बच्ची से लेकर एक सुंदर हीरोइन बनने तक का सफर उन्होंने बहुत ही अच्छे से तय किया है हंसिका की हाल ही में शादी भी हुई है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Star Kids Then Vs Now: स्क्रीन पर फेमस थे ये चाइल्ड एक्टर, जानें अभी कहां और क्या कर रहे है - Photo Gallery
7/7

अविका गौर

अविका गौर फेमस चाइल्ड कलाकार में से एक है उन्होंने बचपन में बालिका वधू से टीवी में कदम रखा था अब तक अविका साउथ की बड़ी- बड़ी फिल्मे कर चुकी है फिलहाल में ही उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई की है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.