• Home>
  • Gallery»
  • कौैन हैं सोफी शाइन? जिनके साथ फरवरी में शादी करेंगे शिखर धवन

कौैन हैं सोफी शाइन? जिनके साथ फरवरी में शादी करेंगे शिखर धवन

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार शिखर धवन फरवरी में सोफी शाइन से शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी का जश्न फरवरी के तीसरे हफ़्ते में दिल्ली-NCR में होगा, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों दुनिया की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. शानदार समारोह की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, हालांकि अभी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एक सूत्र ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है और वे इसे शांत खुशी और बहुत ज़्यादा आभार के साथ देख रहे हैं.” सूत्र ने आगे बताया कि धवन खुद पूरे समारोह की योजना बनाने में शामिल हैं.


By: Sohail Rahman | Last Updated: January 5, 2026 9:53:38 PM IST

Shikhar Dhawan Sophie Shine - Photo Gallery
1/8

कब से चल रहा रिलेशन? (How long has this relationship been going on?)

धवन और आयरिश नागरिक शाइन का रिश्ता तब सुर्खियों में आया जब दोनों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड्स में एक साथ देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कुछ साल पहले दुबई में मिले थे और धीरे-धीरे दोस्त बन गए. बताया जा रहा है कि यह कपल एक साल से ज़्यादा समय से साथ रह रहा है.

Who is Sophie Shine - Photo Gallery
2/8

कौन हैं सोफी शाइन? (Who is Sophie Shine?)

सोफी शाइन एक आयरिश नागरिक हैं जिनका कॉर्पोरेट बैकग्राउंड बहुत मज़बूत है. वह 35 साल की हैं और अभी अबू धाबी में रहती हैं. सोफी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं, जहां वह एक सीनियर लीडरशिप रोल में हैं.

How educated is Sophie Shine - Photo Gallery
3/8

कितनी पढ़ी लिखी हैं सोफी शाइन? (How educated is Sophie Shine?)

सोफी शाइन ने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज में भी पढ़ाई की है. सोफी ने अपना करियर ग्लैमर की दुनिया से बाहर बनाया है, जो उन्हें स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी के कई पार्टनर्स से अलग बनाता है.

How is Sophie Shine - Photo Gallery
4/8

कैसी हैं सोफी शाइन? (How is Sophie Shine?)

सोफी के साथ काम करने वाले लोग उन्हें आत्मविश्वासी, फोकस्ड और ज़मीन से जुड़ी हुई बताते हैं. ऐसा लगता है कि इन खूबियों की वजह से धवन के साथ उनका मज़बूत रिश्ता बना है.

Which country does Sophie Shine come from - Photo Gallery
5/8

किस देश से ताल्लुक रखती है सोफी शाइन? (Which country does Sophie Shine come from?)

जानकारी के अनुसार, सोफी शाइन का जन्म आयरलैंड में हुआ है और अब अबुधाबी में रह रहीं हैं.

Shikhar and Sophie wedding place - Photo Gallery
6/8

कहां होगी शिखर-सोफी का शादी? (Where will Shikhar and Sophie's wedding take place?)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिखर धवन फरवरी में सोफी शाइन से शादी करने वाले हैं. जानकारी सामने आ रही है कि शादी का जश्न फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-NCR में होगा, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों दुनिया की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Who was Shikhar Dhawan first wife - Photo Gallery
7/8

शिखर धवन की पहली पत्नी कौन थीं? (Who was Shikhar Dhawan's first wife?)

शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी. 2009 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से सगाई की थी. इसके बाद 2012 में दोनों ने शादी की थी. फिर दोनों का 4 अक्टूबर 2023 को तलाक हो गया.

What is the name of Shikhar Dhawan son - Photo Gallery
8/8

शिखर धवन के बेटे का नाम क्या है? (What is the name of Shikhar Dhawan's son?)

शिखर धवन के बेटे का नाम जोरावर है. जिनकी उम्र 11 साल हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर के बेटे का जन्म 26 दिसंबर, 2014 को हुआ है.