• Home>
  • Gallery»
  • 15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर

Rohit Shetty Affair With Prachi Desai: फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी शादीशुदा होने के बावजूद बहक गए थे. उन्हें अपनी ही फिल्म की एक एक्ट्रेस से प्यार हो गया था. डायरेक्टर उसके लिए अपना घर-बीवी सब छोड़ने के लिए भी तैयार थे.


By: Preeti Rajput | Published: October 7, 2025 10:36:07 AM IST

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
1/8

सुपरहिट एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी

बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी सुपरहिट फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. लेकिन एक बार डायरेक्टर का दिल अपने से 15 साल छोटी एक्ट्रेस के लिए धड़कने लगा था. रोहित उस समय शादीशुदा थे.

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
2/8

एक्ट्रेस के लिए धड़कनें लगा था रोहित का दिल

बीवी होने के बावजूद वह एक्ट्रेस के लिए सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार थे. बॉलीवुड की गलियों में दोनों की काफी चर्चाएं भी हुआ करती थी. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नही की.

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
3/8

इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार

साल 2012 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, प्राची देसाई, अभिषेक बच्चन और असिन ने अहम भूमिका निभाई थी.

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
4/8

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर आया रोहित का दिल

फिल्म 'बोल बच्चन' की एक्ट्रेस प्राची देसाई पर रोहित शेट्टी का दिल आ गया था. दोनों के अफेयर के चर्चे खूब चले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे.

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
5/8

लिव-इन में रहने की भी थी अफवाहें

लेकिन रोहित शेट्टी पहले से शादीशुदा थे. इसके बावजूद पर प्राची से प्यार बैठे थे. दोनों को लेकर यह भी खबर थी कि वह लिव-इन में रह रहे हैं. रोहित शेट्टी ने एक बार तो प्राची के लिए जयपुर में रोमांटिक डिनर भी अरेंज किया था.

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
6/8

प्राची के लिए सब छोड़ने को तैयार थे डायरेक्टर

15 साल छोटी प्राची और रोहित का प्यार परवान चढने लगा था. यहां तक की डायरेक्टर अपनी पत्नी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे. लेकिन कुछ समय बाद डायरेक्टर को एहसास हुआ कि वह अपनी फैमिली को नहीं छोड़ सकते हैं.

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
7/8

रोहित शेट्टी ने बनाई एक्ट्रेस से दूरी

इस अहसास के बाद रोहित शेट्टी ने प्राची से दूरियां बनाना शुरू कर दिया. हालांकि आज तक दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर बातचीत नहीं की है. बता दें कि रोहित शेट्टी ने 2005 में शादी की थी.

15 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा हुए Rohit Shetty, बीवी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे शादीशुदा डायरेक्टर - Photo Gallery
8/8

लाइमलाइट में खो गई प्राची देसाई

प्राची इस समय फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं. वह बॉलीवुड की लाइमलाइट में कहीं खो सी गई हैं. प्राची ने कभी रोहित शेट्टी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.