Ram Charan की पत्नी ही नहीं, बॉलीवुड की भी कई एक्ट्रेस करा चुकी हैं अपने एग्स फ्रीज
Actress Opted Egg Freezing: सुपरस्टार राम चरण की पत्नी एग फ्रीजिंग पर अपने बयान की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. लेकिन, सिर्फ उपासना कोनिडेला ही नहीं बल्कि, बॉलीवुड की भी कई एक्ट्रेसेस एग्ज फ्रीज करा चुकी हैं.
राम चरण की पत्नी के अलावा किन सेलेब्स ने कराए एग फ्रीज
साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. उपासना ने हाल में बताया है कि उन्होंने 29 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज कराए थे. लेकिन, सिर्फ उपासना ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की भी कई एक्ट्रेसेस ने एग्ज फ्रीजिंग का फैसला लिया है.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने अपने 30's में एग्स फ्रीज करा लिए थे. हालांकि, एक्ट्रेस सेरोगेसी से बेटी मालती की मां बनी थीं.
सुष्मिता सेना
मिस यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी एग्स फ्रीज कराने का फैसला अपने 30's में ले लिया था. एग्स फ्रीजिंग पर एक्ट्रेस का कहना था कि ऑप्शन्स होना जरूरी होता है.
दिव्या दत्ता
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने 37 की उम्र में एग्स फ्रीज कराने का फैसला लिया था. करियर और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस करने के बीच वह बच्चों के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज करवाए थे.
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी आज 2 बच्चों की मां हैं और एक्ट्रेस ने अपने लेट 30's में एग्स फ्रीज करवाने का फैसला लिया था. वह भविष्य में मां बनने के ऑप्शन्स को खुला रखना चाहती थीं.
मोना सिंह
जस्सी जैसी कोई नहीं से घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मोना सिंह ने 34 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाए थे.
तनीषा मुखर्जी
तनीषा मुखर्जी और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने 39 साल की उम्र में एग्स फ्रीज करवाए थे.
नयनतारा
साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा ने भी 30 की उम्र में एग्स फ्रीज करवाए थे. एक्ट्रेस ने 37 की उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.
एकता कपूर
टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 36 साल की उम्र में एग्स फ्रीज करवाने का फैसला लिया था. लेकिन, सही जीवनसाथी नहीं मिलने के बाद एकता कपूर सेरोगेसी से बेटे रवि की मां बनी थीं.
सोफी चौधरी
सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने मिड 30's में एग्स फ्रीज करने का फैसला लिया था.