• Home>
  • Gallery»
  • Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन

Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन

Monsoon Skin Care: बारिश का मौसम है जिसके बाद उमस काफी ज्यादा हो जाती है और बादल छा जाते हैं बादल के पीछे जब सूरज छुपा रहता है और सूरज की किरणें  हमारे मुंह पर पड़ती है तो उसे हमारी त्वचा पर काफी इफेक्ट पड़ता है साथ ही साथ हमारी त्वचा दिन पर दिन खराब होती जाती है और ना ख्याल रखने से हमारे फेस पर रैशेज पिंपल जैसी समस्या हो सकती है चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से सनस्क्रीन है जो हमें यूवी रे से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।


By: Anuradha Singh | Published: July 8, 2025 12:36:47 PM IST

Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन - Photo Gallery
1/6

लॉरियल पेरिस

इसमें कुछ वाटर रेडिएंट होते हैं जो हमारे फेस को हाइड्रेट करके रखते हैं साथ ही इसमें यूवी रे से प्रोटेक्ट करने के लिए भी अलग-अलग तरीके के केमिकल्स मिले होते हैं लॉरियल पेरिस सनस्क्रीन इंडियन टोंस के लिए भी ऑनलाइन अवेलेबल है।

Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन - Photo Gallery
2/6

लेक्मे

लेक्मे वाटर रेडिएंट जैसे अच्छे केमिकल से बनी होती हैं जो हमारे चेहरे को हाइड्रेट सॉफ्ट और साथ ही साथ यूवी रे से बचाते हैं यह हमारे फेस पर ग्लो भी लाते हैं यह हमें इंडियन स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जाता है इससे हमारे फेस प्रोटेक्ट रहता है सूरज की किरणों से।

Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन - Photo Gallery
3/6

वीएलसीसी

वीएलसीसी एक ऐसी सनस्क्रीन है जिसमें दावा किया जाता है कि पसीने और पानी को कंट्रोल में रखती है यह वाटर प्रूफ मेकअप करने में भी काफी काम आता है वीएलसीसी में अलग-अलग तरीके के केमिकल्स होते हैं जो हमारे फेस को प्रोटेक्ट करते हैं।

Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन - Photo Gallery
4/6

सेटाफिल

सेटाफिल आपको केमिस्ट की दुकान पर काफी आसानी से मिल जाएगा इसमें भी पसीना और पानी कंट्रोल करने का ग्रेडियंट मिले होते हैं साथ ही ये वाटर रेडिएंट भी होता है जो हमारे मेकअप को वाटरप्रूफ रखता है और हमारे फेस को क्लियर और सॉफ्ट बनाकर रखना है।

Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन - Photo Gallery
5/6

रेक्सोल

यह एक भारत में बनाया हुआ क्रीम है यह डर्मेटरलॉजिकली भारतीय डॉक्टर से अप्रूव किया गया है यह हमारी स्किन को सॉफ्ट और साथ ही साथ यू वी रे से बचाता है यह इंडियन के हर स्किन टोन पर उपयोगी है।

Monsoon Skin Care: बरसात में भी आपके चेहरे का ध्यान रखेंगी ये सनस्क्रीन - Photo Gallery
6/6

मल्टीविटामिन एसपीएफ 50

मल्टीविटामिन एसपीएफ 50 में पौष्टिक मल्टीविटामिन का पदार्थ मिला हुआ है इसका जेल लाइक स्ट्रक्चर होता है जो हमारे फेस के लिए काफी अच्छा होता है यह हमारे फेस को हाइड्रेट करता है और साथ ही साथ हमारे फेस को सनलाइट के रस से प्रोटेक्ट करने में मदद करता है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.