मिस मत कीजिए! PPC 2026 में PM मोदी से बात करने का मौका, आज ही करें रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन अभी चल रहा है. अब तक, लगभग 15.4 लाख लोग अपना नाम दर्ज़ करा चुके हैं. इनमें क़रीब 14.1 लाख स्टूडेंट्स, 1.06 लाख से ज़्यादा टीचर्स, और 22,000 से ज़्यादा पेरेंट्स शामिल हैं.
आख़िरी तारीख
आप 11 जनवरी, 2026 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कौन ले सकता है हिस्सा?
कक्षा 6वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स, उनके टीचर्स और पेरेंट्स इसमें शामिल हो सकते हैं.
सबसे अच्छी बात ये है कि हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
स्टूडेंट्स चाहें तो खुद या अपने टीचर की लॉगिन ID से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए, आपको बस ऑफिशियल PPC वेबसाइट पर जाना है और अपने नाम और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है.
क्या होगा इस इवेंट में?
प्रधानमंत्री जी जनवरी 2026 में स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ लाइव इंटरैक्टिव सेशन करेंगे.
पार्टिसिपेंट्स को 1 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 के बीच MyGov पोर्टल पर होने वाले एक MCQ कॉम्पिटिशन के ज़रिए चुना जाएगा.
आप इस कॉम्पिटिशन के ज़रिए अपने सवाल भी भेज सकते हैं और अगर आपका सवाल चुना गया तो उसे प्रोग्राम में पूछा भी जा सकता है.
क्या है 'परीक्षा पे चर्चा'?
यह हर साल होने वाला एक ख़ास इवेंट है, जहाँ PM मोदी स्टूडेंट्स से परीक्षा के डर, स्ट्रेस और बाकी जुड़े टॉपिक्स पर खुलकर बात करते हैं. इसकी शुरुआत फरवरी 2018 में हुई थी. 8वें एडिशन में तो कई मशहूर हस्तियाँ भी शामिल हुई थीं और 2025 में इस इवेंट को 21 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया था.