Narasapur-Chennai वंदे भारत ट्रेन का हुआ शुभारंभ, टाइम टेबल और टिकट प्राइस से लेकर पूरी जानकारी; जानें यहां
Narasapur Chennai Vande Bharat: नरसपुर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन आज से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर चुकी है. हालांकि चेन्नई से नरसपुर के लिए सेवाएं 17 दिसंबर से शुरू होंगी.
नरसपुर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन
इंडियन रेलवे (IR) नरसपुर और चेन्नई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर रही है. यह ट्रेन आज यानी 15 दिसंबर से नरसपुर-चेन्नई रूट पर कमर्शियल ऑपरेशन शुरु करेगी. नई वंदे भारत ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय के कम करने के लिए चलाई जा रही है.
सदर्न रेलवे (SR) ज़ोन का बयान
सदर्न रेलवे (SR) ज़ोन ने अपने एक बयान में कहा कि "ट्रेन नंबर 20677 डॉ. MGR चेन्नई सेंट्रल (विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस) मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. इसे 17 दिसंबर को नरसपुर तक बढ़ा दिया जाएगा.
नरसपुर-चेन्नई वंदे भारत का ट्रेवल टाइम
नरसापुर से चेन्नई वंदे भारत ट्रेन ट्रेन संख्या 20677/20678 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत का ही विस्तार रुप है. अब नरसापुर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 08:55 घंटे में 655 किमी की यात्रा करने वाली है.
किस-किस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन?
डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और नरसापुर के बीच ट्रेन सात स्टेशनों पर रुकेगी. रेनिगुंटा जंक्शन, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, गुडीवाड़ा जंक्शन और भीमावरम टाउन.
नरसपुर-चेन्नई वंदे भारत का टाइम
डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल–नरसपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई से पहली ट्रेन 05:30 बजे रवाना होगी और 14:10 बजे नरसपुर पहुंचेगी. वापसी में, नरसपुर–डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नरसपुर से 14:50 बजे रवाना होगी और 23:45 बजे चेन्नई पहुंचेगी.
कितना है टिकट प्राइज?
नरसपुर और चेन्नई के बीच AC चेयर कार में यात्रा करने का टिकट का किराया 1635 रुपये है. एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यह किराया 3030 रुपये है.