Most Popular Bahus on Indian Television:भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय बहुएँ
भारतीय टेलीविजन मै कई सारे सीरियल आते रहते हैं, लेकिन उन पर संस्कारी बहुओं का एक किरदार बहुत माइने रखता हैं, यह ”बहुऍं” दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं,जो और कई पुराने सीरियल कि ”बहुऍं” तो आज भी अपने किरदार को लेकर जानी जाती हैं आइए जनते है इनके नाम – “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” तुलसी विरानी , साथ निभाना साथिया ” गोपी ,”कहानी घर घर की” ,पार्वती “पवित्र रिश्ता” अर्चना और “कसौटी जिंदगी की” प्रेरणा शर्मा “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” मे अक्षरा माहेश्वरी शामिल है |
क्यूकी सास भी कभी बहू थी
स्मृति ईरानी इन्होंने एक धार्मिक बहू का किरदार निभाया और टेलीविजन पर एक इतिहास का हिस्सा बन चुकी है और आज भी यह तुलसी के नाम से जानी जाती है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
हिना खान एक संस्कारी और धार्मिक बहू का किरदार निभाती है जो एक अच्छी माँ और एक अच्छी पत्नी भी होती है | जो अपनी शलीलता और पारपंरिक मूल्यों के लिए जानी जाती है |
पावित्र रिश्ता
अंकित एक ऐसी बहु का किरदार निभाती है जो सभी चुनौतियों का सामना करती है और जो एक पत्नी और बहू के रूप मे अपना किरदार निभाती है |
साथ निभाना साथिया
जिया मानेक और फिर बाद मे देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू का किरदार निभाया फिर जो दयालु और दिल कि साफ होती है इस धारावाहिक मे प्रेम, त्याग और पारिवारिक बंधनों को ले कर दिखया गया है |
कहानी घर घर की
यह एक मजबूत और दयालु बहू कि भूमिका का किरदार निभाती है जिनका रियल नाम साक्षी तंवर है और यह किरदार जिसे लोग हमेशा याद करते है और इन्होंने अपनी जगह भारतीय टेलीविजन के इतिहास मै बना ली है |
कसौटी ज़िंदगी की
श्वेता तिवारी जिसने प्रेम, क्षति और पारिवारिक संघर्षों से जूझने वाली महिला प्रेरणा की भूमिका निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया है |
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.