Monsoon Laundry Solutions: बरसात में कपड़े सुखाना अब नहीं होगा टेंशन,अपनाएं ये आसान उपाय
मानसून के आने से मौसम में ठंडक और ताजगी तो आ जाती है, वहीं उसी के साथ एक परेशानी भी आती है कपड़े ना सुखने की, लगातार बारिश और नमी की वजह से कपड़े कई दिनों तक गीले रह जाते हैं और उनमें बदबू भी आने लगती है तो आइए जानतें हैं बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने के कुछ आसान तरीके…
स्पिन मोड का इस्तेमाल
अगर आप कपड़े वॉशिंग मशीन में साफ कर रहें है तो वॉशिंग मशीन के स्पिन मोड की सेटिंग को फुल पर चलाएं, इससे कपड़े का सारा पानी निकल जाएगा और सूखने में समय कम लगेगा।
कपड़ों को फैलाकर सुखाएं
बरसात के मौसम में कपड़ों को हवादार जगहों पर फैलाकर रखें ,ऐसा करन से कपड़े जल्दी सुखेंगे और बदबु भी नही आएगी।
पंखे के इस्तेमाल
अगर आप कपड़े घर के अंदर सूखा रहे हैं तो सीलिंग फैन या टेबल फैन का उपयोग करें, एग्जॉस्ट फैन वाले कमरे में भी कपड़ा जल्दी सुखता है।
ड्रायर का उपयोग
कपड़ों को सुखाने के लिए आप वॉशिंग मशीन के ड्रायर का ज्यदा इस्तमाल करें ,कपड़े को दो बार ड्राई करें इससे कपड़े बहुत ही आसानी से सुख जाएगें।
हेयर ड्रायर
अगर आप कपड़ों को जल्दबाजी में सुखाना चाहतें है तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकतें है।
फैब्रिक कंडीशनर
इसके उपयोग से कपड़े जल्दी सुखतें हैं और उनमें से अच्छी खूशबू भी आती है।
सूखे तौलिये का इस्तेमाल
अपने गीले कपड़े के नीचे एक सूखा तौलिया रखें, इसे दूसरे तौलिये से ढकें और आयरन करें. तौलिये अतिरिक्त नमी को सोख लेते हैं, और आयरन से निकलने वाली गर्मी कपड़े को जल्दी सूखने में मदद करती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है