• Home>
  • Gallery»
  • हीटर ऑन करके सोते हैं तो हो जाएं सावधान! नहीं तो जा सकती है आपकी जान

हीटर ऑन करके सोते हैं तो हो जाएं सावधान! नहीं तो जा सकती है आपकी जान

Stop Using Room Heater While Sleeping In Winter:  क्या आप भी ठंड से बेचने के लिए अपने कमरे में सोते समय रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ज़रा सावाधान हो जाइए. रूम हीटर आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा में जोखिम पैदा करने का काम कर सकता है. हीटर हवा की नमी सोख लेता है, जिससे सांस लेने में समस्याएं के साथ-साथ आंखों में जलन जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इतना ही नहीं, यह आपके कमरे के ऑक्सीजन का स्तर भी कम कर देता है. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 29, 2025 6:24:39 PM IST

Air quality and oxygen depletion - Photo Gallery
1/6

वायु की गुणवत्ता और ऑक्सीजन की कमी

जब हीटर लगातार चलता है, तो कमरे का तापमान तेज़ी से बढ़ने लगता है. जिसकी वजह से ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है, जिससे हवा भारी लगती है और सांस लेने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Dehydration and difficulty breathing - Photo Gallery
2/6

डिहाइड्रेशन और सांस लेने में परेशानी

हीटर की गर्म हवा बहुत तेजी से कमरे की प्राकृतिक नमी (Moisture) को सोख लेती है. इससे नाक सूख जाती है, गला बैठ जाता है और यहां तक की आपकी खांसी भी बढ़ जाती है और नाक से सांस लेना बेहद ही मुश्किल हो सकता है.

May damage skin and hair - Photo Gallery
3/6

त्वचा और बालों को पहुंच सकता है नुकसान

कमरे में नमी कम होने का सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है, जैसे कि स्किन का फटना, चेहरा खींचना और यहां तक की आपके होंठ भी फट सकते हैं. बाल भी सूखे और कमजोर होकर झड़ने लगते हैं, और डैंड्रफ की समस्या भी तेज़ी से बढ़ जाती है.

Extremely dangerous for children and the elderly - Photo Gallery
4/6

बच्चों और बुजुर्गों के लिए है बेहद ही खतरनाक

सूखी गर्मी बच्चों और बुजुर्गों के शरीर पर जल्दी असर करती है. जिसकी वजह से बच्चों में डिहाइड्रेशन, खुजली और सांस लेने में परेशानी हो सकती है, जबकि बुजुर्गों में सांस फूलना, दिल की धड़कन तेज होना और खांसी बढ़ने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. उनके कमरे में हीटर न ही लगाएं तो यह ज्यादा अच्छा होगा.

There could be a serious risk of fire - Photo Gallery
5/6

आग लगने का हो सकता है गंभीर खतरा

रातभर हीटर चलने से कमरे में आग लगने का सबसे बड़ा खतरा बना रहता है. पुराना या फिर कमजोर तार ओवरहीट होकर चिंगारी दे सकता है. और अगर यह कपड़े, कंबल या फिर कोई ज्वलनशील वस्तु हीटर के पास पड़ी हो, तो आग लगने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.

Carbon monoxide can cause suffocation - Photo Gallery
6/6

कार्बन मोनोऑक्साइड से हो सकती है घुटन

अगर आपके घर में गैस वाला हीटर है, तो यह आपके और आपके परिवार की जान पर बेहद की खतरा बन सकता है. ऐसे हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, जो मुख्य रूप से जानलेवा होती है. बंद कमरे में यह गैस सिरदर्द, चक्कर, घुटन यहां तक की मौत का कारण भी बन सकती है.