करोड़ों नहीं, अरबों के मालिक हैं इन एक्ट्रेसेस के पति, नेटवर्थ जान दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
बॉलीवुड में एक्टर या एक्ट्रेसेस का अपने को-स्टार के साथ शादी करने का ट्रेंड बढ़ा है लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपना लाइफ पार्टनर फ़िल्मी दुनिया से नहीं चुना. उन्होंने बिजनेसमैन को अपना हमसफर चुनना ठीक समझा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिजनेस टाइकूंस के साथ शादी करके अपनी लाइफ को सेट कर लिया.
जूही चावला
जूही ने जय मेहता से 1995 में शादी की थी जो कि मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनका सीमेंट, बिल्डिंग मटेरियल समेत कई चीजों का बिजनेस है. उनकी नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर है.
सोनम कपूर
सोनम ने 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी जो कि रिटेल कंपनी भाने के मालिक हैं. आनंद की फैमिली शाही एक्सपोर्ट्स नाम की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट फर्म चलाती है. आनंद की नेटवर्थ 4000 करोड़ है.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी की है जो कि लंदन बेस्ड बिजनेसमैन हैं लेकिन अब इंडिया में रहते हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 2800 करोड़ है.
विद्या बालन
विद्या ने बॉलीवुड के करोड़पति फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है. सिद्धार्थ का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. उनकी नेटवर्थ करीब 4000 करोड़ रुपए है.
असिन
असिन ने माइक्रोमैक्स के सीईओ और को-फाउंडर राहुल शर्मा से 2016 में शादी की थी. उनकी नेटवर्थ 1300 करोड़ है.
शर्मिन सहगल
हीरामंडी एक्ट्रेस शर्मिन ने टोरेंट ग्रुप के वारिस अमन मेहता से 2023 में शादी की है. अमन टोरेंट फार्मा में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं जिसका रेवेन्यू 38411 करोड़ है. वहीं अमन के पिता सुनील मेहता टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं जिनकी नेटवर्थ 56,782 करोड़ रुपए है.
रानी मुखर्जी
रानी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है जो कि यश राज फिल्म्स के चेयरमैन हैं. उनकी नेटवर्थ 7200 करोड़ है.