• Home>
  • Gallery»
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो ने निकाली 362 वैकेंसियां! जानें कैसे करें आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने निकाली 362 वैकेंसियां! जानें कैसे करें आवेदन

भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का अच्छा अनसर है. IB ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 362 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.


By: Anshika thakur | Last Updated: November 20, 2025 4:19:56 PM IST

IB Recruitment - Photo Gallery
1/7

Slide 1

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और मौके की तलाश में हैं तो IB ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए नया रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार कुल 362 पदों पर भर्ती निकली है जिनके लिए पूरे देश से कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

IB Recruitment - Photo Gallery
2/7

Slide 2

ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 22 नवंबर 2025 से शुरू होगा. ध्यान रखें कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2025 है.

IB Recruitment - Photo Gallery
3/7

Slide 3

इस भर्ती की खास बात यह है कि मैट्रिक पास उम्मीदवार भी इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

IB Recruitment - Photo Gallery
4/7

Slide 4

इस बार IB ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 362 खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा.

IB Recruitment - Photo Gallery
5/7

Slide 5

इस भर्ती के लिए फीस दो कैटेगरी में रखी गई है. जनरल, OBC और EWS कैंडिडेट्स को 650 रुपये फीस देनी होगी जबकि SC, ST, महिला, PWBD और एक्स-सर्विसमैन के लिए फीस 550 रुपये तय की गई है. इसमें प्रोसेसिंग चार्ज भी पहले से ही शामिल हैं इसलिए कैंडिडेट्स को कोई एक्स्ट्रा अमाउंट नहीं देना होगा.

IB Recruitment - Photo Gallery
6/7

Slide 6

इस भर्ती में कम से कम उम्र 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा उम्र 25 साल है. अगर आप रिजर्व्ड कैटेगरी से हैं तो आपको नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी.

IB Recruitment - Photo Gallery
7/7

Slide 7

एप्लीकेशन प्रोसेस बहुत आसान है. सबसे पहले वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं और IB MTS रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें फिर लॉगिन करें और बाकी सभी जरूरी जानकारी भरें. आखिर में फीस देकर फॉर्म सबमिट कर दें.