• Home>
  • Gallery»
  • Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है

भारत जो अपनी संस्कृति अपने त्योहार और यहां की भाषा के बारे में नहीं बल्कि यहां के खाने के लिए भी काफी लोकप्रिय है, भारत के हर गली में एक खास अपना स्वाद है भारत का व्यंजन अलग-अलग मसाले के साथ  बनाया जाता है, जो पूरी दुनिया में काफी मशहूर है लोगों को भारतीय खाना खाना बहुत पसंद है और यह विदेश में भी सब का दिल जीत चुकी है।


By: Komal Kumari | Published: July 13, 2025 3:22:04 PM IST

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब  विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है - Photo Gallery
1/7

बटर चिकन

बटर चिकन जिसकी शुरुआत 1950 में हुई थी दिल्ली के मोती महल में ,यह उत्तरी भारत में काफी प्रसिद्ध और पसंदीदा व्यंजनों में से एक है, यह डिश यह दिशा न सिर्फ भारत में लेकिन अमेरिका ब्रिटेन कनाडा ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में भी काफी शान से खाई जाती है।

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब  विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है - Photo Gallery
2/7

लस्सी

लस्सी जो विशेष रूप से पंजाब से जुड़ा हुआ है, इसे भारत में बड़े चाव से पिया जाता है लस्सी को गर्मी के टाइम में शरीर को ठंडक दिलाने का काम करती है, यह देसी भारतीय भोजन में से एक माना जाता है, इसे इंडिया में ही नहीं विदेश मे भी काफी पसंद किया जाता है।

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब  विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है - Photo Gallery
3/7

बिरयानी

बिरयानी का इतिहास मुगलों से जुड़ा हुआ है, जो पूरे भारत में अलग-अलग रूप में देखा जाता है जैसे कि हैदराबादी ,लखनऊ,कोलकाता, मालाबारी हर जगह अलग-अलग तरीके की होती है ,जैसे की चिकन बिरयानी सब्जीवाली ,यह स्वाद में मसालेदार और खाने में काफी बेहतरीन लगती है।

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब  विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है - Photo Gallery
4/7

गाजर का हलवा

गाजर का हलवा भारतीय के एक लोकप्रिय मिठाइयों में से एक मानी जाती है, इसे गाजर दूध ,चीनी और घी से बनाया जाता है, इसे भारत में त्योहार के टाइम पर जैसे की होली दिवाली में बनाया जाता है ,इसका स्वाद खाने में मीठा होता है और इसे ज्यादातर ठंडियों में खाया जाता है।

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब  विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है - Photo Gallery
5/7

मसाला चाय

चाय जो भारतीय संस्कृति में सदियों से चलती आ रही है, भारत के लोगों को चाय पीने का काफी ज्यादा शौक होता है ,मसाला चाय जिसके अंदर मसाले और दूध डालकर बहुत प्यार से बनाई जाती है इसे भारत में हर कोई पीना पसंद करता है।

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब  विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है - Photo Gallery
6/7

मसाला डोसा

मसाला डोसा साउथ इंडिया का एक प्रसिद्ध व्यंजन है, जो केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में खाई जाती है। इसमें एक पतली, कुरकुरी सुनहरी क्रॉप जैसी डिश होती है , यह खाने में काफी शानदार लगती है, ये डिश ना ज्यादा तीखी ना ही ज्यादा मीठा होता है, इसे हम नाश्ते में भी खा सकते हैं।

Indian Taste That Travel So Far :7 ऐसे फूड आइटम जो विदेशों में को भी खूब भाते हैं,जब  विदेशी भारत आते हैं स्वाद चखे बिना लौट नहीं पाते है - Photo Gallery
7/7

समोसा

समोसा जो कि भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है जो भारत के हर कोने में मिल जाता है। यह त्रिकोणा का आकार का होता है और यह माना जाता है कि मुगल काल से ही लोगों को काफी पसंद है और इसे चाय के साथ लोग नाश्ते में खाना पसंद करते हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.