क्या आप भी देखना चाहते हैं बेस्ट नेचर व्यू? तो भारत के ये ऊंचे झरने देंगे आपको सुकून और रोमांच
भारत के नेचर ने सभी को पूरी तरीके से चौका के रखा हुआ है। यहां पर ऊंचे ऊंचे झरने हैं काफी ऐसी चीज हैं जो देखने लायक होती है तो ऐसे ही भारत में कुछ वॉटर्फॉल भी है जो काफी ऊंचाई से गिरते हैं। इसके आसपास ट्रैकिंग भी जाती है और यह टूरिस्ट को काफी ज्यादा अट्रैक्ट भी करते हैं
जोग फॉल्स
जोग फॉल्स कर्नाटका के शिमोगा में है यह भारत का दूसरा सबसे ऊंचा वॉटर्फॉल हैं। मानसून के समय खूबसूरत नजर आता है
नोखा-कालिका फॉल्स
नोखा-कालिका फॉल्स ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन चेरापूंजी में है और यह भी काफी ऊंचाई से गिरता है और लोगों का दिल जीत लेता है। यह झरना घने जंगलों के बीचों-बीच छुपा हुआ है।
भेड़ागाट फॉल्स,
भेड़ागाट फॉल्स नर्मदा नदी पर है और इसकी खूबसूरती काफी ज्यादा मनमोहक होती है यह झरना रात के समय काफी ज्यादा चमकता है और खूबसूरत नजर आता है।
बराचुक्की और गगनचुक्की फॉल्स
यह झरना कर्नाटक में है और कावेरी नदी के पास स्थित है और यह जुड़वा झरने है और देखने में काफी ज्यादा अद्भुत नजर आते हैं और यह मानसून में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आते है।
इरुप्पू फॉल्स
इरुप्पू फॉल्स कर्नाटक में है और यह इसका यह एक आध्यात्मिक महत्व भी रखता है यह झरना ब्रह्मगिरि की पहाड़ियों में है और यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांत भी है।
दूधसागर फॉल्स
यह गोवा मे हैं और ये झरना चार स्तरों मे नीचे गिरता है। यह देखने मे काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। जब ट्रेन उस पुराने ब्रिज से होकर गुजरती है तो वो मॉवमेंट देखने लायक होता हैं।
inkhabar
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.