रांची से रायपुर तक किंग कोहली का कहर जारी… शतक के साथ बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय!
IND VS SA: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया. रांची और रायपुर दोनों मैचों में उन्होंने आक्रामक पारी खेली और एक ही पोजिशन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
लगातार दूसरा शतक
रांची में सीरीज के पहले मैच में जीत की पारी खेलने के बाद, कोहली ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दूसरे ODI में सिर्फ 90 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. कोहली की पारी को रुतुराज गायकवाड़ ने और खास बना दिया. गायकवाड़ ने अपने आठवें ही मैच में इस फॉर्मेट में पहला शतक पूरा किया. गायकवाड़ 105 रन पर आउट हुए, उसके थोड़ी देर बाद कोहली ने अपना शतक पूरा किया, जब भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
रायपुर में शतक जमाते ही कोहली ने एक ही पोजिशन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने का सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
47 गेंद में अर्धशतक
विराट ने सिर्फ 47 गेंद में 50 रन पूरे किए. इसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया और दर्शकों को अपना आक्रामक अंदाज दिखाया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9वां अर्धशतक
विराट कोहली का ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9वां अर्धशतक है. 33 मैचों में 31 पारियों के दौरान उनके नाम अब 9 फिफ्टी हैं.
इतिहास रच दिया
इस पारी के साथ विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50+ का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने राहुल द्रविड़ का 14 फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस
अब विराट के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हो चुके हैं. ये किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के लिए मुमकिन नहीं हो पाया.
लगातार 3 फिफ्टी प्लस का कारनामा
विराट कोहली ने लगातार 3 पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का 13वां रिकॉर्ड बनाया.
पिछली बड़ी पारियां
इस श्रृंखला में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 74 और रांची में 131 रन की बड़ी पारियां खेली थी.
विराट की असाधारण फॉर्म
रांची और रायपुर में शानदार प्रदर्शन से ये साबित हुआ कि विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं.