पहली बार कर रहे हैं हवाई यात्रा तो इन 10 ज़रूरी बातों का रखें ध्यान
First time traveling in airplane: भारत में हवाई यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ती जा रही है, ऐसे में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से एयरपोर्ट और उड़ान सुरक्षा के आयाम जटिल हो गए हैं. अगर आप पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो इन दस बातों का जरूर ध्यान रखें. पहली बार हवाई यात्रा करने वाले अपनी उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले याद से एयरपोर्ट पहुंच जाएं. इसके साथ ही अपनी यात्रा के दौरान खुद को हाइड्रेटेड करना बिल्कुल भी न भूलें.
जल्दी पहुंचना चाहिए एयरपोर्ट
सुरक्षा प्रोटोकॉल और चेकिंग प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है. इसलिए हमेशा इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों उड़ानों के लिए कम से कम 3 घंटे पहले आपको एयरपोर्ट जरूर पहुंचाना चाहिए.
बैगेज लिमिट का जरूर रखें ध्यान
टिकट बुक करते समय एयरलाइन द्वारा निर्धारित बैगेज लिमिट का हमेशा खास तौर से ध्यान रखना चाहिए.
अतिरिक्त शुल्क से बचने की करें कोशिश
निर्धारित वजन से ज्यादा सामान ले जाने पर आपको अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है.
ज़रूरी दस्तावेज़ को हमेशा रखें अपने पास
अपनी पहचान पत्र (ID) और टिकट/बोर्डिंग पास (प्रिंटेड या डिजिटल) हमेशा अपने पास जरूर रखें.
नुकीली वस्तुओं का करें वर्जित
फ्लाइट में सफर करते समय किसी भी तरह की नुकीली या धारदार वस्तुएं (जैसे कैंची, चाकू) को अपने साथ नहां रखना चाहिए.
एयरप्लेन मोड को ऑन करना न भूलें
विमान के उड़ान भरने से पहले अपने स्मार्टफोन का एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ऑन रखना बिल्कुल भी न भूलें
सीट बेल्ट लगाना है बेहद अनिवार्य
उड़ान भरते (Take-off) और उतरते (Landing) समय सीट बेल्ट बांधना न भूलें.
सुरक्षा जांच में हमेशा करें सहयोग
सुरक्षा प्रोटोकॉल और चेकिंग प्रक्रिया में धैर्य रखें और इस दौरान सुरक्षा कर्मियों का पूरा सहयोग करें.
गेट क्लोज होने का समय
बोर्डिंग गेट बंद होने के समय का ध्यान रखें और सुरक्षा जांच पूरी होते ही सीधे अपने गेट पर पहुंच जाएं.
हाइड्रेटेड रखने की करें कोशिश
लंबी यात्रा के दौरान खुद को हाइड्रेटेड रखना बिल्कुल भी न भूलें.