Hidden Hill Getaways In Himachal: मानसून में और भी खूबसूरत हो उठते हैं हिमाचल के ये छुपे हुए हिल स्टेशन
Hidden Hill Getaways In Himachal: हिमाचल प्रदेश की सीमा रेखा केवल शिमला और मनाली तक ही सीमित नहीं है, यहां न जाने कितने ऐसे और भी हिल स्टेशन है, जो आपकी नजरों से परे हैं ,यहां की खूबसूरती बहुत ही बेमिसाल है और इन जगहों पर भीड़भाड़ बिल्कुल ही कम रहती है ,आइए आपको बताते हैं हिमाचल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में…
दारंग
धर्मशाला के बिल्कुल पास स्थित यह एक छोटी सी जगह है ,जहां पर आज भी ब्रिटिश काल के समय के चाय के बागान मिलते हैं मानसून के मौसम में यह बागान इतने हरे भरे हो जाते हैं कि स्वर्ग से काम नहीं लगते हैं ,यहां पर कुछ छोटे-छोटे होमस्टे भी है जहां आप रुक कर यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं।
झांझी
कुल्लू जिले में स्थित यह एक बेहद छोटा सा गांव है जो गूगल मैप पर आपको शायद दिखाई दे लेकिन मानसून के मौसम में यहां की घटिया हरियालियों से भर जाती हैं और मौसम की नमी इसकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर सुकून में रहना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।
बरोट घाटी
मंडी जिले की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है लेकिन यहां पर्यटक संख्या नाम मात्र रहती है, बरसात के मौसम में यहां से बहने वाली उहल नमक नदी बहुत ही खूबसूरत हो जाती है आप यहां पर फिशिंग और कैंपिंग जैसे लुप्त उठा सकते हैं।
शोजा
कल्लू और सिराज घाटी के बीच में यह एक शांत और बहुत ही छोटा सा गांव है, मानसून के मौसम में ऐसा लगता है कि यह पूरा गांव बादलों में समा गया है, यहां पर बहुत ही घने जंगल हैं जो आपको बहुत ही बेहतर अनुभूति कराएंगे।
थनाधार
शिमला जिले के पास बसा हुआ या हिमाचल का प्रमुख सेव उत्पादक क्षेत्र है, मानसून के मौसम में सेव के बागान बहुत ही हरे भरे हो जाते हैं और उन पर लगे हुए सेव उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, पर्यटकों की भीड़- भाड़ से दूर आप इस स्थान पर प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं।
तीर्थन वैली
यह कुल्लू जिले की एक बहुत ही शांत और सुंदर जगह है, मानसून के दौरान बारिश की बूंदे जब तीर्थन नदी में गिरती है तो ऐसा प्रतीत होता है मानो स्वर्ग के दर्शन हो गए लकड़ी से बने घर, नदी किनारे होमस्टे ,झरनों की आवाज आपके मन को पूरी तरह मोहित कर लेती है।
नारकंडा
शिमला से लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर यह एक हिमाचल का बहुत ही सुप्रसिद्ध और शांत हिल स्टेशन है मानसून में यहां की देवदार घटिया हरियाली से भर उठती हैं, आप यहां पर प्रकृति का जीवंत उदाहरण देख सकते हैं