Delicious Korean Snacks: आप भी बरसात के मौसम में ट्राई करें ये कुछ कोरियन स्नैक्स
Delicious Korean Snacks: आजकल बरसात का मौसम चल रहा है और जैसे ही बरसात का मौसम आता है तो लोगों को कुछ ना कुछ चटपटा और अच्छा खाने का मन करता है लेकिन भारतीय स्नेक्स ही नहीं बल्कि कोरियन डिशेस भी मानसून के मौसम में काफी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। कोरियन स्ट्रीट फूड और स्नेक्स न सिर्फ टेस्टी होते हैं बल्कि इनको बनाना बेहद ही ज्यादा आसान होता है और यह बारिश के मौसम में स्वाद और मूड दोनों बेहतर कर देते हैं।
Tteokbokki
यह चावल के केक से बना एक तीखा और मीठा स्नेक्स है इसमें कोरियन मिर्च सॉस के साथ इसको पकाया जाता है इसकी गाड़ी ग्रेवी का टेक्सचर बारिश के मौसम में परफेक्ट लगता है इसे बनाना काफी ज्यादा आसान है और यह पेट भरने वाला भी होता है।
Pajeon
यह एक प्रकार का कोरियन पैन केक है जो की हरे प्याज, सब्जियों और समुद्री चीजों जैसे कि झींगा के साथ बनाया जाता है बारिश के मौसम में इसे सोया सॉस में डुबोकर खाया जाता है।
Kimbap
यह कोरिया के सबसे फेमस स्नैक्स में से एक है इसे कोरियन रोल्स होते है जो की चावल, सब्जियां,अंडा भरकर बनाया जाता है। ये किमबाप वेज और नॉन वेज दोनों तरीके से बनाया जाता है। इसे सोया या फिर चिली सॉस के साथ सर्व किया जाता हैं।
Hotteok
यह हॉट और मीठा कोरियन स्ट्रीट फूड है जो कि खाने में बाहर से कुरकुरा और अंदर से दालचीनी गुड और नट से भरा हुआ होता है बरसात के मौसम में अगर आप भी कुछ अच्छा और मीठा खाना चाहते हैं तो आप यह खा सकते हैं।
Mandu
कोरियन डंपलिंग्स को ही मंडू कहा जाता है यह स्ट्रीम, फ्राई हर तरीके से बनाए जाते हैं इनमें सब्जियां चिकन या पोर्क भरकर बनाया जाता है बारिश के मौसम में इसमें इस गरमा गरम खाने में काफी ज्यादा मजा आता है।
Ramyeon
अगर आपको कुछ इंस्टेंट खाने का मन कर रहा है तो आप रम्यान बना सकते हैं जो की इंस्टेंट नूडल्स होते हैं। यह मसालेदार होते है और सॉफ्ट नूडल्स भी जो बरसात के मौसम में आपको अच्छा फील कराती है।
Korean corn dog
यह कॉर्न डॉग आम कॉर्न डॉग से काफी ज्यादा अलग होते हैं। इनमें सॉस के साथ-साथ चीज भी भरी हुई होती है इन्हें पोटैटो फ्राई लेयर से कवर करके फ्राइ किया जाता है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.