Beautiful Cat Eyes: इन बिल्ली की आंखों में है जादू एक ही नजर में सबको बना लेती है अपना दीवाना
सभी जानवरों की आंखें बेहद ही खूबसूरत होती है लेकिन बिल्लियों की आंखें हमेशा से रहस्यमय और अट्रैक्टिव मानी जाती है कुछ बिल्लियों की आंखें इतनी खूबसूरत होती है की पहली नजर में ही सबका दिल चुरा लेती है। हर बिल्ली अलग अलग नस्ल की होती है उसी तरह उनकी आंखें भी अलग अलग होती है जो उन्हे एक- दूसरे से अलग बनाते है।
सियामी कैट्स
सियामी बिल्लियां अपनी नीली और बादामी आकार की आंखों के लिए फेमस है। उनकी आंखों में एक अलग सी चमक होती है। जो उन्हे सबसे अलग बनाती है।
बर्मीज कैट
बर्मीज बिल्लियों की आंखें सुनहरे या एम्बर रंग की होती है जो सूरज की रोशनी में बेहद चमकदार लगती है यह आंखें उनकी त्वचा के रंग के साथ बहुत ही अच्छे से मेल खाती है।
रैगडॉल कैट
रैगडॉल की गहरी नीली आंखें किसी पानी की तरह दिखाई देती है। यह आँखें इनकी शांत नेचर को दिखाती है। नरम फर के साथ इन आंखों का कंबिनेसन इन्हें बेहद ही खूबसूरत बनाता है।
ओसीकैट
ओसीकैट बिल्ली जंगल की बिल्लियों जैसी दिखती है और उनकी आंखें ज्यादातर हरे या गोल्डन रंग की होती हैं यह आंखें बहुत ही तेज होती है।
तुर्किश एंगोरा
तुर्किश एंगोरा बिल्लियां अपनी दो अलग-अलग रंग की आंखों के लिए जानी जाती है एक आंख नीली होती है वहीं दूसरी आंख हरी या एम्बर रंग की होती है जो कि इन्हें काफी अलग लुक देती है।
स्कॉटिश फोल्ड
स्कॉटिश फोल्ड की आंखें गोल और बड़ी होती है यह आंखें सोने, हरे या नीले रंग की हो सकती हैं और उनकी छोटी मुड़ी हुई कानों के साथ बेहद क्यूट लगती है।
रशियन ब्लू
रशियन ब्लू की आंखें चमकदार हरी होती है यह उसके ग्रे फर के साथ काफी अच्छे से मेल खाती है इनकी बहुत आंखें शांति देने वाली होती है यह नस्ल बहुत ही समझदार शांत और वफादार मानी जाती है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.