• Home>
  • Gallery»
  • Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए

आज के बदलते दौर में हमारे यहां की हवा काफी ज्यादा खराब होती जा रही है जिसकी वजह से प्रदूषण काफी मात्रा में बढ़ गया है और हमारे स्वास्थ्य की वजह से खराब हो रहा है, इसके लिए हमें हमारे घर में कुछ प्राकृतिक जैसे कि फूल पौधे लगाना चाहिए जिससे कि हमारा घर सेफ भी रहे साथ ही साथ सुंदर भी दिखे।


By: Komal Singh | Published: July 3, 2025 1:15:56 PM IST

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए - Photo Gallery
1/7

गुलाब

गुलाबी काफी नाजुक फूल होते हैं और उनकी खुशबु हर जगह महेकती रहती हैं,इसे घर में लगाने के काफी फायदें होते हैं जैसे की हवा में मिले तो पॉल्यूशन को हटाने में मदद करते हैं, अगर हम गुलाब के फूल को अपने घर में रखने मे हमारे घर की सुंदरता के साथ-साथ सुगंध भी काफी अच्छी है, इससे हमारा घर और भी बेहतरीन लगता है।

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए - Photo Gallery
2/7

एंथुरियम एंड्रेअनम

एंथुरियम एंड्रेअनम को पेंटेड टेल भी कहा जाता है ,यह एक इंदौर पौधा है जिससे बाहर रखा जाता है इसके अंदर बेंजीन जैसे गुण है, जो हमारे घर को अच्छा रखने में मदद करते हैं, यह फूल एक लंबे समय तक खिलते हैं और हमारे घर को सुख शांति का प्रदान करते हैं।

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए - Photo Gallery
3/7

वीपिंग फिग

वीपिंग फिग का पौधा हमारे घरों में फिल्ट्रेशन का काम करता है, यह हमारे घर में अगर सजाया जाए तो चार चांद लगा देता है, यह हर रूम में काफी सुंदर लगता है बस में से काफी सुंदर खुशबू भी आती है ,इसलिए फूल से सांस की और त्वचा से संबंधित समस्याएं भी खत्म हो जाती है ।

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए - Photo Gallery
4/7

जैस्मिन

जैस्मिन की काफी प्यारी सुगंध आती है, साथ ही साथ यह हमारी ध्यान या याददाश्त की क्षमता को बढ़ता है, हमें जैस्मिन अपने बेडरूम में लगाना चाहिए जिससे हमारा घर शांत रहे घर में खुशियां बढ़ती रहे, जैस्मिन को घर में लगाने से खुशबू ही नहीं वृद्धि हुई आती है।

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए - Photo Gallery
5/7

लैवेंडर

लैवेंडर हमारे घर में होना चाहिए लैवेंडर के फायदे से काफी सुंदर सुगंध आती है और उसमें खूबसूरत फूल भी आते है, जो हमारे घर को सजाने में काम आ सकते हैं, लैवेंडर की सुगंध हमारी चिंता और साथ-साथ टेंशन को काम करता है, इससे हमें शांति मिलती है जिससे हमें अच्छी तरीके से नींद आ सकती है।

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए - Photo Gallery
6/7

ओर्किड

हमारे घर के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है, मैं हमारे घर के सुंदरता के साथ सुगंध भी देता है से हमारे घर में शांति हमारे घर में फिल्ट्रेशन का काम करता है, जिससे की सारी खराब हवा दूर हो जाते हैं।

Healthy Homes Need Flowers: ये 7 फूलों को अपने घर में लगाए, जो खुशबु के साथ खुशीयां साथ लाए - Photo Gallery
7/7

गेरबेरा

हमारे घर के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है, मैं हमारे घर के सुंदरता के साथ सुगंध भी देता है से हमारे घर में शांति हमारे घर में फिल्ट्रेशन का काम करता है, जिससे की सारी खराब हवा दूर हो जाते हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.