• Home>
  • Gallery»
  • सरकार बेचने जा रही है बैंक में हिस्सेदारी, 5 सालों में 6 गुना बढ़ा स्टॉक

सरकार बेचने जा रही है बैंक में हिस्सेदारी, 5 सालों में 6 गुना बढ़ा स्टॉक

सरकार बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में अपनी 6% तक हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी जिसका मकसद लगभग ₹2,600 करोड़ जुटाना है. इस कदम से बैंक को 25% के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिससे सरकार की हिस्सेदारी 75% से कम हो जाएगी.


By: Hasnain Alam | Last Updated: December 3, 2025 2:12:25 PM IST

Bank of Maharashtra - Photo Gallery
1/7

Bank of Maharashtra

सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 6% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.

Bank of Maharashtra - Photo Gallery
2/7

Bank of Maharashtra stake sale

कंपनी का लक्ष्य इस डाइवेस्टमेंट से लगभग ₹2,600 करोड़ जुटाना है.

Bank of Maharashtra - Photo Gallery
3/7

government divestment

सेल नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के साथ शुरू होगी और उसके बाद रिटेल इन्वेस्टर्स बिड कर सकते हैं.

Bank of Maharashtra - Photo Gallery
4/7

6% stake sale

अभी सरकार के पास बैंक की 79.60% हिस्सेदारी है बिक्री के बाद इसकी हिस्सेदारी 75% से कम हो जाएगी.

Bank of Maharashtra - Photo Gallery
5/7

OFS Bank of Maharashtra

इस कदम से बैंक को कम से कम 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग की रेगुलेटरी जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Bank of Maharashtra - Photo Gallery
6/7

raise Rs 2600 crore

इस बिक्री में 5% आधार हिस्सेदारी के साथ-साथ अतिरिक्त 1% “ग्रीन-शू” विकल्प शामिल है जिससे कुल विनिवेश 6% हो जाता है.

Bank of Maharashtra - Photo Gallery
7/7

government shareholding

यह डिसइन्वेस्टमेंट, पब्लिक सेक्टर एंटिटीज़ में अपनी हिस्सेदारी कम करने और नियमों का पालन करते हुए कैपिटल जुटाने की सरकार की बड़ी कोशिश का हिस्सा है.