भोजपुरी की रानी Namrata Malla के गाने सुनकर, आप भी नहीं रख पाएंगे खुद पर कंट्रोल
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती हैं जिन्होंने अपने आइटम गानों और बोल्ड डांसिंग स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लिया है.चाहे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे बड़े सितारों के साथ उनका डांस हो या फिर उनका सोलो परफॉर्मेंस, नम्रता की मौजूदगी हर गाने को चार्म और मसाला दोनों देती है. आज के समय में उन्हें भोजपुरी सिनेमा की डांसिंग दिवा कहना बिल्कुल सही होगा.
नम्रता मल्ला के बारे में
नम्रता मल्ला अपने हॉट आइटम गानों, शानदार डांस और ग्लैमरस अंदाज से भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित डांसिंग क्वीन बन चुकी हैं.
लाल घाघरा
नम्रता के धांसू डांस मूव्स और पवन सिंह की एनर्जी ने इस गाने को डांस फ्लोर हिट बना दिया.
कमरिया लॉलीपॉप
खेसारी लाल के साथ नम्रता का तड़का लगते ही यह गाना मसाला एंटरटेनमेंट में बदल गया और सब झूमने लगे.
थर्मामीटर
शिल्पी राज की आवाज़ और नम्रता की हॉट अदाओं ने इस गाने का तापमान सच में बढ़ा दिया.
दो घूंट
नम्रता की ग्लैमरस स्टाइल और खेसारी लाल की आवाज ने मिलकर इस गाने को चार्टबस्टर बना डाला.
कबूतर बाज
इस गाने में नम्रता ने बोल्डनेस और देसी स्वैग का ऐसा मेल दिखाया कि दर्शक दीवाने हो गए.
चढल जवानी रसगुल्ला
नम्रता का डांस और एक्सप्रेशन इतने आकर्षक हैं कि दर्शक गाने के बोल भूलकर सिर्फ उन्हीं पर टिक जाते हैं.
छम्मा छम्मा
इस रीमिक्स गाने में नम्रता की हॉटनेस और बेबाक डांसिंग स्टाइल ने पुराने गाने को नया तड़का दे दिया.