• Home>
  • Gallery»
  • Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग

भारत की हिस्ट्री में आर्टिकल 370 काफी ज्यादा अहम स्थान रखता हैं। इस आर्टिकल के तहत जम्मू – कश्मीर को एक ख़ास दर्जा मिला था जिसे 2019 में इसे हटा दिया गया। इस मुद्दे को ध्यान में रखकर ही बॉलीवुड में कुछ फिल्में बनाई गयी हैं। इन फिल्मों को केवल एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बनाया गया बल्कि इनफार्मेशन के लिए भी बनाया गया हैं।  


By: Anuradha Kashyap | Published: August 5, 2025 12:00:03 PM IST

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग - Photo Gallery
1/7

आर्टिकल 370

इस फिम्ल में आर्टिकल 370 को हटाने के पीछे वाली सभी पॉलिटिकल घटनाओ के दिखाया गया हैं। इस फिल्म में यामी गौतम ने काफी दमदार एक्टिंग की हैं। यह फिल्म पॉलिटिक्स ,एक्शन का एक पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन हैं

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग - Photo Gallery
2/7

हैदर

इस फिल्म के अंदर दिखाया गया हैं की कैसे आतंकवाद ,पॉलिटिक्स और आर्मी के बीच में नार्मल लोगो की लाइफ उलझ जाती हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर , श्रद्धा कपूर और तब्बू ने एहम भूमिका निभाई है।

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग - Photo Gallery
3/7

द कश्मीर फाइल्स

यह फिल्म 1990 के टाइम हुआ कश्मीरी पंडितों के नरसंघार को काफी अच्छे और सच्चाई से दिखती हैं। इस फिल्म में इस बात को बखूबी दिखाया गया हैं की कैसे राजनितिक डर के कारण बड़ी संख्या में लोगो को अपना बसा- बसाया घर छोड़ना पड़ा।

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग - Photo Gallery
4/7

मिशन कश्मीर

इस फिल्म में एक बच्चे की कहानी को काफी अच्छे से दिखाया गया है जो की ऐसे माहौल में पला- बड़ा हैं जो की आतंक से भरा हुआ हैं। इस फिल्म के जरिये हमे यह पता चलता हैं की आतंकवाद रिश्तों को तोड़ देता हैं।

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग - Photo Gallery
5/7

शिकारा

शिकारा फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दुख को काफी अच्छे से दिखाया गया हैं। 1990 के समय कश्मीरी पंडितों के पलायन की सच्ची घटना ये मूवी बखूबी दिखाती हैं।

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग - Photo Gallery
6/7

हामिद

इस फिल्म में एक छोटे बच्चे की कहानी को दिखाया गया हैं, जो अपने खो चुके माता- पिता को ढूंढ़ने के लिए काफी संघर्ष करता हैं। इस फिल्म में भी दिखाया गया हैं की कैसे आर्टिकल 370 ने आम लोगो की जिंदगी पर डाला था।

Article 370: ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसमें दिखाया है kashmir का सच्च, देख आपकी भी रूह उठेगी कांप और रह जायेंगे दंग - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.