• Home>
  • Gallery»
  • नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर

रोड ट्रिप पर जाना सभी की एक ख्वाहिश होती है। अगर आप भी रोड पर जा रहे हैं तो आपको अपने सफ़र को और भी ज्यादा खूबसूरत और बेहतर बनाने के लिए कुछ चीजों को अपने साथ ले जाना बहुत जरूरी होता है। अगर आप छोटी-छोटी तैयारी से अपना सफर की शुरुआत करेंगे तो आप बिना किसी परेशानी के और एंड तक उस ट्रिप को इन्जॉय के पाएंगे।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 28, 2025 10:25:07 PM IST

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
1/8

पानी की बोतल रखें

रोड ट्रिप के दौरान अक्सर डिहाइड्रेशन हो जाता है और इस समय हमें हाइड्रेट रहने की काफी ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि यह सफर काफी लंबा होता है इसे पर्याप्त मात्रा में पानी की बोतल रखना जरूरी है।

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
2/8

हेल्दी स्नैक्स साथ रखें

रोड ट्रिप के दौरान भूख अक्सर ज्यादा लगती है इसलिए हमें कुछ ऐसे हेल्दी स्नैक्स अपने साथ रखनी चाहिए जिससे हमारे शरीर को एनर्जी मिले और वह ऑप्शन हो सकते हैं जैसे नट्स फल।

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
3/8

फर्स्ट एड किट जरूरी है

रोड ट्रिप के दौरान ऐसा भी होता है कि आपको कभी अचानक से चोट लग जाए तो इसलिए आपको अपने साथ फर्स्ट एड किट को रखना काफी जरूरी होता है इसमें आप पेन किलर्स भी रख सकते हैं।

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
4/8

कंफर्टेबल कपड़े पहने

रोड ट्रिप के दौरान सफर काफी ज्यादा लंबा होता है इसलिए आपको ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जिसको पहनने के बाद आपको आराम फील हो।

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
5/8

मोबाइल चार्जर और पावर बैंक साथ रखें

अक्सर रोड के दौरान हमें मेप फॉलो करना पड़ता है जिसके लिए मोबाइल काफी ज्यादा जरूरी होता है और उसको चार्ज रखने के लिए चार्ज और पावर बैंक को अपने साथ रखें ताकि उसकी बैटरी खत्म होने से समस्या न हो ।

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
6/8

एंटरटेनमेंट के लिए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर रखें

अगर आप अपनी रोड ट्रिप्स को काफी ज्यादा मजेदार बनाना चाहते हैं तो आप अपने साथ पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर रख सकते हैं जैसे कि आपका सफर काफी ज्यादा मनोरंजन से भर जायेगा।

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
7/8

कैमरा ले जाना ना भूले

अगर आप अपनी ट्रिप की मेमोरीज को अपने यादों में समेट कर रखना चाहते हैं की काफी सालों तक यादें बनी रही तो इसके लिए आप कैमरा जरूर लेकर जाए।

नहीं चाहते है रोड ट्रिप मे झंझट, तो इन बातों का रखें ध्यान और ट्रिप को बनाएं मस्ती से भरपूर - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.