• Home>
  • Gallery»
  • क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश!

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश!

अगर आप भी काफी के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए थोड़ी तनावभरी हो सकती है क्योंकि अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन के एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि काफी में छोटे-छोटे कीड़े पाए जाते हैं, दरअसल काफी बनाने के दौरान कई बार यह छोटे कीड़े मशीनों के साथ पीस जाते हैं आईए जानते हैं इसकी पूरी हकीकत..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 16, 2025 5:52:17 PM IST

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! - Photo Gallery
1/7

एफडीए का दवा

एफडीए के अनुसार जब काफी अलग-अलग प्रक्रिया से होकर गुजरती है तो उसमें छोटे-मोटे कीड़े खासकर कॉकरोच मशीन में पीस जाते हैं, जिनकी मात्रा बहुत ही कम होती है और इन्हें पूरी तरह हटाना मुश्किल होता है।

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! - Photo Gallery
2/7

स्वास्थ्य पर असर

इनकी वजह से स्वास्थ्य पर कोई खास असर तो नहीं पड़ता लेकिन यदि कोई व्यक्ति एलर्जी या किसी भी प्रकार के बीमारी से ग्रसित है तो यह उसके लिए संवेदनशील हो सकता है इसकी वजह से आपको सांस लेने और चक्कर जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! - Photo Gallery
3/7

क्या या सिर्फ काफी में होता है?

एफडीए ने दावा किया है कि या सिर्फ काफी नहीं बल्कि मूंगफली ,बटर, ब्रेड जैसे अनाज में भी पाया जाता है।

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! - Photo Gallery
4/7

पहचान

इसको पहचानना एक मुश्किल भरा काम है लेकिन अगर आपको भी अपने काफी से अजीब स्वाद आ है व इसको पीने के बाद एलर्जी जैसा लक्षण महसूस हो रहा है तो इसका सेवन बंद कर दीजिए।

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! - Photo Gallery
5/7

ब्रांड

ज्यादातर बड़े ब्रांड में यह समस्या बहुत ही कम मात्रा में पाई जाती है लेकिन छोटे ब्रांड किसी भी प्रकार की सुरक्षा मानकों को अनदेखा करते हैं इसलिए उनमें यह समस्या ज्यादा होने की संभावना होती है।

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! - Photo Gallery
6/7

मानसिक असर

इसका लोगों पर मानसिक और व्यावहारिक दोनों रूप से असर पड़ता है क्योंकि शाकाहारी लोगों के मन में अपने भोजन को लेकर बहुत सारे प्रश्न सामने आने लगते हैं।

क्या कॉफी के हर घूंट में छुपा है कॉकरोच? FDA का खुलासा जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.