साल 2026 में नया अंदाज़, बॉलीवुड फैशन का ‘टाइम ट्रेवल’, 70s, 80s और 90s के टॉप ट्रेंड्स से इन हसिनाओं ने जीता फैंस का दिल
Bollywood Fashion Time Travel: बॉलीवुड का फैशन हमेशा से ही पुराने दौर की यादों को आधुनिक ट्विस्ट के साथ पेश करने के लिए जाना जाता है. साल 2026 में हम 70, 80 और 90 के दशक के कुछ सबसे यादगार ट्रेंड्स को बड़े पर्दे और रेड कारपेट पर वापसी करते हुए देख रहे हैं.
रेखा एथनिक ग्रेस
सदाबहार रेखा जी के साथ 'कांजीवरम' और 'बनारसी सिल्क' साड़ियों का ट्रेंड 2026 में फिर से शिखर पर है.भारी सोने के गहने और मोगरे के फूलों के साथ उनका लुक "रॉयल इंडियन विंटेज" की वापसी का प्रतीक है.
नीता अंबानी हैंडक्राफ्टेड लग्जरी
फैशन की दुनिया में नीता अंबानी के जरिए 'पटोला' और 'जरदोजी' जैसे पारंपरिक भारतीय काम की वापसी हो रही है.यह ट्रेंड सूक्ष्म और सुरुचिपूर्ण विलासिता (Quiet Luxury) पर आधारित है.
सोनम कपूर ओवरसाइज़्ड रेट्रो
फैशनिस्टा' सोनम कपूर 80 के दशक के पावर सूट और बड़े शोल्डर पैड्स को वापस ला रही हैं. उनका स्टाइल 2026 के कॉर्पोरेट और हाई-फैशन लुक को परिभाषित कर रहा है.
सारा अली खान चिकनकारी और सादगी
सारा अली खान के जरिए 90 के दशक के सफेद चिकनकारी सूट और चूड़ियों का दौर वापस आ गया है. यह "गर्ल नेक्स्ट डोर" लुक युवाओं के बीच 2026 का सबसे पसंदीदा कैजुअल ट्रेंड है.
जाह्नवी कपूर- मरमेड और सीक्विन
जाह्नवी कपूर के साथ 'मेटैलिक साड़ियों' और 'बॉडीकॉन मरमेड कट्स' का ट्रेंड एक बार फिर से वापस लौट आया है. यह 90 के दशक के डिस्को ग्लैम का आधुनिक अवतार है.
अनन्या पांडे नियॉन और को-ऑर्ड्स
2000 के दशक की शुरुआत का नियॉन रंग और मैचिंग को-ऑर्ड सेट्स अनन्या के जरिए वापस आ रहे हैं. यह फंकी और वाइब्रेंट स्टाइल जेन-जी (Gen-Z) की पहली पसंद है.
रकुल प्रीत सिंह पेस्टल और रफल्स
रकुल प्रीत सिंह के स्टाइल में 'रफल साड़ियां' और 'पेस्टल गाउन' का जादू देखने को मिल रहा है. जो 70 के दशक के रोमांटिक फ्रिल्स 2026 की शादियों का मुख्य हिस्सा बनते जा रहा है.
वेलवेट की वापसी
इस साल सभी अभिनेत्रियां ने वेलवेट के भारी लहंगों और सूट में चार चांद लगाया है. जो सर्दियों के फैशन में राजसी लुक की वापसी को दर्शाता है.
चोकर और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
बड़े हारों की जगह अब गर्दन से चिपके हुए 'चोकर' और 'एथनिक ऑक्सीडाइज्ड' गहनों ने अपनी अलग से जगह बना ली है, जो हर स्टाइल को एक बोहेमियन टच देने का बेहतरीन काम कर रही है.