पंजाब के 3 शहरों को दिया गया ‘Holy City’ का दर्जा, क्या अब नहीं मिलेगा वहां मांस-मदिरा? जानें डिटेल में
Punjab Government Grants Holy City Status: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने अमृतसर, तलवंडी साबो और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित कर दिया है. यहां पर मांस-मदिरा व नशे की बिक्री पर बैन लग जाएगा.
पंजाब सरकार
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सिख धर्म के पांच तख्तों में से तीन प्रमुख स्थलों को पवित्र शहर का दर्जा देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है.
अमृतसर
ये तीन शहर हैं-अमृतसर (श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास का पुराना शहर), तलवंडी साबो (दमदमा साहिब, बठिंडा) और आनंदपुर साहिब (तख्त श्री केसगढ़ साहिब, रूपनगर).
नॉन वेज
इन क्षेत्रों में अब मांस-मछली, शराब, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू और किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री बैन कर दी जाएगी.
आंनदपुर साहिब
यह घोषणा श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में सर्वसम्मति से पारित हुई.
गुरु तेग बहादुर जी
यह सत्र नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय स्मृति समारोह के दौरान बुलाया गया था.
भगवंत मान सिंह
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वयं सदन में यह प्रस्ताव पेश किया है और सभी दलों ने इसे तुरंत स्वीकार भी कर लिया है.
पंजाब सीएम
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सिख श्रद्धालुओं और पंथ की दशकों पुरानी मांग आज पूरी हुई है. ये तीनों स्थान सिख इतिहास, बलिदान और आस्था के सबसे बड़े केंद्र हैं.
सिगरेट बैन
मांस-मछली की सभी दुकानें और होटल-रेस्तरां (नॉन-वेज). शराब के ठेके, बार, पब, वाइन शॉप.सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, गुटखा, जर्दा आदि सभी उत्पादों की बिक्री. हुक्का बार और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ. ये सभी चीजें रहेंगी बैन.