पीक पर छोड़ दी फिल्मों की दुनिया, आखिर कहां चले गए ये बॉलीवुड एक्टर्स?
Bollywood Faded Celebrities: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हुए हैं जो अपने करियर के पीक पर थे, लेकिन अपने फैंस या ऑडियंस को अलविदा कहे बिना ही लाइमलाइट से गायब हो गए. हार्टथ्रोब से लेकर क्रिटिक्स की तारीफ पाने वाले एक्टर्स तक, आइए उन सेलेब्स पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने अलग-अलग प्रायोरिटी और पर्सनल चॉइस की वजह से चुपचाप फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.
इमरान खान
इमरान खान, जिन्होंने 2008 में 'जाने तू… या जाने ना' से अपना डेब्यू किया था, फिल्म की रिलीज के बाद रातों-रात सेंसेशन बन गए. एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स, चॉकलेटी बॉय लुक्स और नेचुरल स्क्रीन प्रेजेंस से दिल जीता. एक्टर ने कई यादगार परफॉर्मेंस दीं, जिसके बाद हर कोई उनसे अगला बड़ा नाम बनने की उम्मीद कर रहा था. हालांकि, जब उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया, तो उन्होंने धीरे-धीरे चुपचाप खुद को दूर करना शुरू कर दिया. 'कट्टी बट्टी' (2015) उनकी आखिरी फिल्म थी. वह अपने पर्सनल इश्यूज और फैमिली लाइफ की वजह से इंडस्ट्री से बाहर हो गए. कहते हैं 'इससे उतना एक्साइटेड नहीं था...'
ज़ायद खान
वेटरन एक्टर संजय खान के बेटे, ज़ायद खान ने 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्होंने 2004 में शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' से अटेंशन पाया. लोगों ने उनमें रोमांटिक एक्टर के तौर पर पोटेंशियल देखा. इसके बाद एक्टर ने कई एवरेज हिट फिल्मों में काम किया और आखिरकार बॉलीवुड मेनस्ट्रीम छोड़ दिया. 2015 के बाद, एक्टर ने फैमिली और अपने बिज़नेस वेंचर्स पर फोकस करने के लिए किसी भी बड़ी फिल्म में काम नहीं किया.
गायत्री जोशी
गायत्री जोशी ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही सभी पर गहरी छाप छोड़ी. एक्ट्रेस ने 2004 में शाहरुख खान की 'स्वदेस' से बॉलीवुड में एंट्री की. वह फिल्म में फीमेल लीड थीं. फिल्म की सक्सेस और अपनी परफॉर्मेंस की तारीफ के बावजूद, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ दी और बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली. तब से उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है.
असिन थोट्टूमकल
इस तरह उन्होंने आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर 'गजनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत प्यार और तारीफ मिली. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी बन गई. उन्होंने 'रेडी', 'हाउसफुल 2', 'खिलाड़ी 786' जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया. हालांकि, एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करने के बाद फिल्मों से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया. 2015 में अभिषेक बच्चन और ऋषि कपूर के साथ 'ऑल इज़ वेल' में अपनी आखिरी फिल्म के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है.
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया ने 'डोर' और सलमान खान की 'वांटेड' जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स की तारीफें बटोरीं. एक्ट्रेस की भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी. उन्होंने फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' में भी काम किया. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और बिना किसी ऑफिशियल अलविदा के धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गईं.