कृति सेनन के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, इस सिंगर से शादी करने जा रही नूपुर; इस दिन लेंगी सात फेरे
Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन शादी के सात फेरे लेने जा रही हैं. वह उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन से शादी करेंगी. नूपुर ने अक्षय कुमार के साथ गाने ‘फिलहाल’ से लाइमलाइट बंटोरी थीं. उन्होंने कृति सेनन की तरह एक्टिंग को अपना करियर बनाने की कोशिश की. हालांकि वह उनकी तरह कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं.
कृति सेनन की बहन की शादी
एक्ट्रेस कृति सेनन और उनके परिवार के लिए साल 2026 बेहद शानदार और खास रहने वाला है. क्योंकि एक्ट्रेस की बहन नूपुर शादी करने जा रही हैं. वह जल्द ही सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें खूब वायरल हो रही हैं.
कब होगी नूपुर की शादी?
नूपुर और स्टेबिन उदयपुर में 11 जनवरी को शादी करने का फैसला किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी 9 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेंगी. वह 11 जनवरी को सात फेरे लेने जा रही है.
उदयपुर में एक ग्रैंड शादी
मनीकंट्रोल के मुताबिक, यह इवेंट छोटा लेकिन ग्लैमरस होगा, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के जाने-माने लोग शामिल होंगे. हालांकि कपल ने कोई डिटेल्स कन्फर्म नहीं की हैं, लेकिन डेकोर सेटअप से लेकर एक्टिव होटल टीमों तक, ऑन-ग्राउंड तैयारियों ने सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
स्टेबिन बेन कौन हैं?
स्टेबिन बेन भोपाल में पैदा हुए और पले-बढ़े, जहां उन्हें कम उम्र में ही म्यूजिक से प्यार हो गया था. उनका पहला स्टेज अपीयरेंस उनके स्कूल ऑडिटोरियम में था, जहां उन्हें एहसास हुआ कि म्यूजिक उनके लिए सिर्फ एक सिंपल इंटरेस्ट से कहीं ज़्यादा मायने रखता है. स्कूल इवेंट्स से लेकर कॉलेज फेस्ट और लोकल कॉम्पिटिशन तक, उन्होंने परफॉर्म करना जारी रखा, और धीरे-धीरे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता गया.
कैसा रहा प्लेबैक करियर?
बढ़ती सफलता ने उनके प्लेबैक करियर को बहुत अच्छा बना दिया है. अपने डेब्यू के बाद से, स्टेबिन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, इमरान हाशमी, विजय देवरकोंडा, टाइगर श्रॉफ और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स की फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है. उन्होंने श्रेया घोषाल, हिमेश रेशमिया, सचिन-लीगल, लीत गांगुली और मोहित सूरी जैसे मशहूर म्यूज़िशियन के साथ भी काम किया है.
नूपुर सेनन का करियर
नूपुर सेनन कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है. साल 2023 में डिज्नी+ हॉटस्टार की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'पॉप कौन?' से एक्टिंग डेब्यू किया था, इस सीरीज में कुणाल खेमू भी थे.