• Home>
  • Gallery»
  • कौन से हैं वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज? जिन्होंने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

कौन से हैं वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज? जिन्होंने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

Personality Rights: बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज कई बार पर्सनालिटी राइट्स के तहत कई अदालतों में कई बार कई याचिकाएं दाखिल कर चुके हैं. तो आइए जानते हैं इनके नामों की लिस्ट.


By: Hasnain Alam | Last Updated: December 11, 2025 12:36:37 PM IST

salman khan - Photo Gallery
1/5

सलमान खान

सलमान खान ने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. याचिका पर सुनवाई आज जस्टिस मनीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की अदालत में होगी. सलमान खान ने बिना अनुमति उनके नाम, फोटो और आवाज़ के उपयोग पर रोक की मांग की. अदालत से व्यक्तित्व के व्यावसायिक दुरुपयोग पर रोक लगाने की गुहार. तो आइए जानते हैं कि सलमान खान से पहले किन सेलिब्रिटीज ने ऐसा किया.

amitabh bacchan - Photo Gallery
2/5

अमिताभ बच्चन

2022 पर्सनालिटी राइट्स के तहत अमिताभ बच्चन भी एक केस अदालत में दाहिर कर चुके थे. इस केस के तहत उन्होंने लॉटरी आयोजकों और ऐप डेवलपर्स सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपने नाम, आवाज और छवि के दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा प्राप्त की थी.

anil kapoor - Photo Gallery
3/5

अनिल कपूर

2023 में अनिल कपूर भी पर्सनालिटी राइट्स के तहत अदालत में गए हैं. जिसमें उन्होंने अदालत से उनके नाम, आवाज, और हस्ताक्षर और कैचफ्रेज़ "झाकास" के दुरुपयोग से सुरक्षा मांगी गई थी.

aishwarya rai - Photo Gallery
4/5

ऐश्वर्या बच्चन

हाल ही में सितंबर 2025 में ऐश्वर्या राय भी दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनालिटी राइट्स के तहत एक याचिका दाखिल कर चुकी हैं. इस याचिका के तहत ऐश्वर्या का कहना था कि कई बड़े एप्स और कई बड़ी कंपनियां उनका नाम और फोटो उनकी बिना इजाजत के इस्तेमाल कर रही हैं.

abhishek bachhan - Photo Gallery
5/5

अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय के बाद अभी हाल ही में कुछ ही दिनों पहले अभिषेक बच्चन भी दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनालिटी राइट्स के तहत एक केस कर चुके हैं. अभिषेक ने एआई और डीपफेक के माध्यम से उनके व्यक्तित्व के दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा के लिए उन्होंने यह मुकदमा किया है.