• Home>
  • Gallery»
  • रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आलिया ने बिखेरा जलवा, ब्लैक ड्रेस में दिखा कातिलाना अंदाज, फैंस हुए मदहोश

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आलिया ने बिखेरा जलवा, ब्लैक ड्रेस में दिखा कातिलाना अंदाज, फैंस हुए मदहोश

Alia Bhatt Latest Black Dress Look: जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान आलिया भट्ट ने अपने स्टनिंग ब्लैक लुक और डायमंड चोकर से फैंस का दिल जीत लिया. उनके ग्लैमरस मेकअप और खुली बालों ने लुक को और भी चार-चांद लगा दिया. देखिए उनका जादुई अंदाज


By: sanskritij jaipuria | Published: December 11, 2025 2:26:04 PM IST

alia bhatt 2 - Photo Gallery
1/7

जेद्दा में आलिया का स्टाइल

जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान आलिया भट्ट ने काले रंग का शानदार आउटफिट पहना और डायमंड चोकर से अपने लुक को चार चांद लगा दिए.

alia bhatt 3 - Photo Gallery
2/7

ग्लैमरस मेकअप और खुली बालों की शान

आलिया ने ग्लैमरस मेकअप किया और बाल खुला छोड़कर अपने लुक को और भी आकर्षक बना दिया.

alia bhatt 6 - Photo Gallery
3/7

इंस्टाग्राम पोस्ट में जादुई अंदाज

आलिया ने पोस्ट में लिखा, 'A day in Jeddah, celebrating the magic of the movies ', जो उनके जेद्दा के अनुभव और फिल्म फेस्टिवल की खुशी को दर्शाता है.

alia bhatt 7 - Photo Gallery
4/7

फैंस की तारीफें

आलिया की तस्वीरें शेयर होते ही फैंस कमेंट सेक्शन में उमड़ पड़े. किसी ने लिखा, किसी ने लिखा सुंदर तो किसी ने लिखा स्टनिंग, अन्य लोगों ने इमोजी छोड़ी.

alia bhatt 5 - Photo Gallery
5/7

फिल्म ‘लव एंड वार’ में आलिया

आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म Love and War में नजर आएंगी. इस फिल्म में विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.

alia bhatt 4 - Photo Gallery
6/7

रणबीर और विक्की के साथ पुनर्मिलन

आलिया ने बताया कि रणबीर और भंसाली के साथ काम करने का अनुभव बहुत रोमांचक रहेगा. साथ ही, विक्की कौशल के साथ उनकी जोड़ी भी दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है.

alia bhatt 8 - Photo Gallery
7/7

रिलीज डेट की जानकारी

हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक Love and War 20 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.