Best Travel Destinations: शिमला-मनाली नहीं, 2025 में भारतीयों की गूगल ट्रेंड लिस्ट में छाई ये बेस्ट डेस्टिनेशन
Best Tourist Spot: साल 2025 में ट्रैवल ट्रेंड्स में बड़ा और चौंकाने वाला बदलाव आने वाला है. पिछले साल जहां मनाली और जयपुर लिस्ट में आगे था अब तो पूरी तरह से गूगल रैंकिंग से बाहर है. यहां तक की बाली, मलेशिया, कजाकिस्तान और पिछले साल नंबर 1 पर रहा अजरबैजान भी इस साल सर्च लिस्ट में जगह नहीं बना पाया.
ट्रैवल प्लेस
आध्यात्मिक स्थलों से लेकर नए वीजा-फ्री देशों तक भारत में इस साल सबसे ज्यादा जिन डेस्टिनेशन के बारे में गूगल पर सर्च किया जाता है उनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
मॉरीशस
साल 2025 में मॉरीशस को भारतीयों द्वारा खूब सर्च किया गया है. हनीमून कपल्स, फैमिली ट्रैवलर्स, बीच लवर्स के बीच यह सिंपल और रिलायबल आइलैंड ब्रेक के रुप में खूब पसंद किया गया.
कश्मीर
अप्रैल में हुए पुलवामा हमले के बाद कश्मीर को लेकर गूगल सर्च काफी बढ़ गई थी. यहां लोगों की सुरक्षा, होटल और बुकिंग से जुड़ी जानकारी को सर्च किया गया.
फुकेत, थाईलैंड
थाईलैंड भारतीयों के लिए 60 दिनों की वीजा फ्री एंट्री की सुविधा देता है. यह लगातार भारतीयों की फेवरेट डेस्टिनेशन बन चुका है.
सोमनाथ, गुजरात
भारतीय पर्यटकों के बीच गुजरात का सोमनाथ भी गूगल ट्रेंड में खूब छाया हुआ था. सोमनाथ मंदिर इस बार ट्रेंड का हिस्सा बना रहा.
मालदीव
नीला पानी, लग्जरी रिसॉर्ट और आसानी से मिलने वाला वीजा ऑन अराइवल पॉलिसी ने इस जगह को गूगल ट्रेंड पर बनाए रखा.
महाकुंभ मेला
साल 2025 में सबसे ज्यादा गूगल सर्च प्रयागराज में आयोजत कुंभ मेले को लेकर हुई है. जो करीब 144 साल बाद आयोजित हुआ था.