Best Places To Visit In Monsoon: इस मानसून मौसम को बनाएं यादगार, इन जगहों के साथ
मानसून की शुरुआत हो गई है बरसात से चारों तरफ हरियाली खिल गई है और मौसम भी काफी सुहावना हो गया है ऐसे में आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिस्ट में ये कुछ जगहें जरूर होनी चाहिए ये जगहें ना केवल खूबसूरत है बल्कि उनकी प्राकृतिक सुंदरता आपका दिल जीत लेगी आईए जानते हैं इन जगहों के बारे में…
ऊटी, तमिलनाडु
दक्षिण भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक ऊटी का माहौल मानसून में काफी सुहावना हो जाता है और हर तरफ हरियाली ही नजर आती है, यहां आप बोटैनिकल गार्डन, डोड्डाबेट्टा आदि जगहों पर घूम सकते हैं।
मेघालय
भारत के उत्तर-पूर्व में बसा मेघालय भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है, मानसून के मौसम में मेघालय की खूबसूरती स्वर्ग से कम नहीं लगती है यहां के झरनों और नदियों की खूबसूरती देखने लायक रहती हैं।
मुन्नार, केरल
अपने हर-हर चाय बागानों और पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध मुन्नार की खूबसूरती मानसून के दौरान और बढ़ जाती है ,प्रकृतिक की सुंदरता का सजीव रूप यहां देखने को मिलता है।
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर पश्चिमी घाटी की गोद में बसा हुआ एक बहुत ही मनमोहक हिल स्टेशन है मानसुन के दैरान यहां कि कोहरे से ढ़की सड़कें भरे हुए झरनें आपके रोमांच को दोगुना कर देंगी।
गोवा
अगर आप भी समुद्र तटों पर भींगते हुए बरसात का आनंद लेना चाहते हैं तो गोवा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है मानसून के दौरान गोवा एक हरे- भरे स्थान बदल जाता है आप यहां पर कुछ हिडन प्लेस, मसाला के बागानों और ऐतिहासिक किलों को देख सकतें हैं।
उदयपुर, राजस्थान
झीलों के शहर उदयपुर की खूबसूरती बरसात के दैरान बहुत ही आकर्षक हो जाती है बारिश से लबालब भरी झीलें इसकी सुदरता में चार चांद लगा देती हैं ।
कोच्चि, केरल
अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के लिए मशहुर कोच्चि मानसून के मौसम में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह में से एक है, हल्की बारिश के दौरान यहां की वास्तु कला को देखना और स्थानीय संस्कृति का आनंद लेना आपको एक अलग अनुभूति प्रदान करता है ।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.