• Home>
  • Gallery»
  • ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज

आजकल ज्यादातर लोग घंटों तक ऑफिस डेस्क पर बैठे-बैठे काम करते हैं, लगातार बैठने से कमर दर्द, गर्दन जकड़न और थकान जैसी दिक्कतें बढ़ने लगती हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि आप अपनी सीट से उठे बिना भी फिट और एक्टिव रह सकते हैं. कुछ आसान डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइजेज आपकी मसल्स को रिलैक्स करती हैं, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती हैं और आपको पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस कराती हैं.


By: Anuradha Kashyap | Last Updated: September 29, 2025 11:36:06 AM IST

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
1/9

ऑफिस में फिट रहें

दिनभर डेस्क पर बैठे रहना सेहत पर बुरा असर डाल सकता है लेकिन कुछ आसान और सेफ एक्सरसाइज करके आप ऑफिस में रहते हुए भी फिट, एनर्जेटिक और स्ट्रेस-फ्री महसूस कर सकते हैं.

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
2/9

सीटेड नेक स्ट्रेच

कुर्सी पर सीधे बैठें और धीरे-धीरे गर्दन को बाईं और दाईं ओर मोड़े, यह एक्सरसाइज गर्दन और कंधों की टेंशन कम करती है और लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करने के बाद आराम देती है.

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
3/9

शोल्डर रोल्स

कंधों को आगे और पीछे धीरे-धीरे घुमाएँ, इसे दिन में कई बार करें. यह सिर्फ कंधों की सिकुड़न कम नहीं करता, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है और शरीर को तरोताज़ा महसूस कराता है

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
4/9

सीटेड स्पाइन ट्विस्ट

कुर्सी पर सीधे बैठकर कमर को हल्का मोड़ें और पीछे देखें, यह रीढ़ की हड्डी को एक्टिव रखता है, बैक पेन कम करता है और ऑफिस में लंबे समय तक बैठने के बाद लचीलापन बनाए रखता है.

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
5/9

लेग एक्सटेंशन

कुर्सी पर बैठकर पैरों को धीरे-धीरे ऊपर उठाएँ और फिर नीचे लाएँ, यह पैरों और घुटनों को स्ट्रॉन्ग बनाता है और लंबे समय तक बैठने से होने वाली थकान कम करता है.

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
6/9

रिस्ट और हैंड स्ट्रेच

कीबोर्ड पर काम करते समय बीच-बीच में हाथ और कलाई को स्ट्रेच करें, यह एक्सरसाइज हाथों की थकान को कम करती है और काम करने की क्षमता बढ़ाती है

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
7/9

कुर्सी पर बैठकर एड़ी को धीरे-धीरे ऊपर उठाएँ

कुर्सी पर बैठकर एड़ी को धीरे-धीरे ऊपर उठाएँ और फिर नीचे लाएँ यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, पैरों को एक्टिव रखता है और लंबे समय तक बैठने से होने वाली पैरों की थकान को कम करता है.

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
8/9

5 मिनट का ब्रेक

हर घंटे 5 मिनट का छोटा ब्रेक लें खड़े होकर स्ट्रेच करें, हल्का वॉक करें या पानी पिएँ . यह छोटी आदत ऑफिस में फिटनेस बनाए रखने और दिमाग को तरोताज़ा रखने में बहुत मदद करती है

ऑफिस में बैठकर भी रहिए फिट और एनर्जेटिक-अपनाएं ये डेस्क-फ्रेंडली एक्सरसाइज - Photo Gallery
9/9

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है