Guru Randhawa के गाने ‘Azul’ से फेमस हुई ये लड़की जानें कौन है? जिसे देख फैंस बोले- Nora Fatehi का करियर है खतरे में!
कौन हैं गुरु रंधावा के नए गाने 'Azul' की एक्ट्रेस अंशिका पांडे?
गुरु रंधावा के नए गाने 'Azul' में उन्होंने नए चेहरे को मौका दिया हैं। आपको बता दे की इस गाने में जो लड़की नजर आ रही हैं उनका नाम अंशिका पांडे हैं और वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। लोग उनके सेक्सी डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
गुरु रंधावा के नए गाने "अज़ुल" में अंशिका पांडे के स्टूडेंट लुक ने मचाया धमाल
गुरु रंधावा के गाने अजुल में अंशिका ने रेड स्वेटर, व्हाइट शर्ट और मिनी स्कर्ट वाली ड्रेस में पहन रखी हैं। यह सिंपल लेकिन क्लासी स्टूडेंट लुक उनकी मासूमियत को और बढ़ाता है। उनके इस लुक की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
अंशिका पांडे ने 'azul' गाने में किये सेक्सी डांस मूव्स, बना दिया लोगों को दीवाना
अंशिका पांडे ने 'azul' गाने में किये सेक्सी डांस मूव्स, जिसको देख सभी उनके दीवाने बन गए है और उनकी सीधा नोरा से तुलना कर रहे हैं। फैंस का ऐसा कहना हैं की अंशिका की वजह से शायद नोरा फतेही का करियर खतरे में पड़ सकता हैं। अंशिका इस गाने में देखने में भी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
गुरु रंधावा और अंशिका पांडे की जोड़ी में किया सभी के दिलों पर राज
गुरु रंधावा और अंशिका की ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी धमाल मचा रही हैं, गाने "अज़ुल" में दोनों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गुरु रंधावा का कैज़ुअल स्टाइल और अंशिका का यूनिफॉर्म कॉस्ट्यूम दोनों पर काफी अच्छा लग रहा हैं।
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर से अंशिका पांडे को बनाया स्टार
अंशिका पांडे एक गुरु रंधावा इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है और अक्सर अपने डांस वीडियों सोशस मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, ऐसे में इंटरनेट पर अफवाह हैं कि गुरु रंधावा की नजर अंशिका पांडे की रील्स पर पड़ी और उनकी टीम ने उन्हें मौका दिया और अब अंशिका पांडे का नाम पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और हर कोई उनके सेक्सी डांस मूव का दीवाना हो गया है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है