Ayushman Yojana: क्या आपका बन सकता है आयुष्मान कार्ड? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें चेक
Ayushman Bharat Card: अगर आप भी यह पता करने चाहते हैं, कि आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या फिर नहीं. तो इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठकर मिनटों में यह पता लगा सकते हैं.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
केंद्र सरकार ने आम लोगों को अच्छा, सस्ता और बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत देश में मौजूद गरीब और जरूरतमंद लोगों को हर साल 5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है.
5 लाख तक का मुफ्त इलाज
इस योजना का लाभ आप तब उठा सकते हैं, जब आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाए. तो वह इस योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है.
योजना के लिए पात्र हैं या नहीं
लेकिन अभी भी कई सारे लोग देश में मौजूद हैं, जिन्हें अभी तक यह नहीं पता कि वह इस योजना के पात्र हैं या नहीं. पहले यह छोटी सी चीज जानने के लिए सरकार दफ्तरों के खूब सारे चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब आप कुछ ही मिनटों में यह पता लगा सकते हैं.
कैसे पता करें?
आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, तो इसके लिए आपको अब बाहर जाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आप घर बैठकर अपने फोन और लैपटॉप पर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलों
https://mera.pmjay.gov.in पर जाएं.
Am I Eligible पर क्लिक करें.
अब अपना मोबाइल नंबर डालें और लॉगिन करें.
राज्य का नाम और परिवार के किसी सदस्य का नाम डालें.
बस आपको पता लग जाएगा आपका नाम है या नहीं.
अगर आप पात्र हैं तो वहीं से आप आयुष्मान कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं.
हेलपलाइन नंबर के जरिए भी कर सकते हैं पता
हेल्पलाइन नंबर 14555 या 1800-111-565 पर कॉल करके आप किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं. बस आपकों आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर बताना होगा.
आयुष्मान योजना के फायदे
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज फ्री में कराया जा सकता है. यह सुविधा सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मान्य है. इलाज के दौरान किसी तरह का कोई खर्च नहीं उठाना पड़ता है.