Avika Gor Stylish Look: अविका गौर के इन लुक से ले स्टाइलिंग टिप्स और दिखे बेहद खूबसूरत
अविका गौर टीवी इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस में से एक है इन्हें ‘बालिका वधू’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी शोज में देखा गया है अब यह ग्लैमरस आइकन बन चुकी है छोटे पर्दे की इस लड़की ने अपने स्टाइल ट्रांसफोरमेसन से सब को चौका दिया है आजकल अविका अपने ट्रेडिशनल वेस्टर्न और फ्यूजन लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
ट्रेडिशनल साड़ी का लुक
अविका का साड़ी पहनने क स्टाइल सबसे अलग है उन्होंने कई तरह की साडी को स्टाइल किया है रॉयल सिल्क साड़ी से लेकर कंटेंपरेरी प्रिंटेड साड़ी तक में खुद बेहद स्टाइलिश तरीके से पेश किया है। उन्होंने अपने स्टाइल को सिंपल ज्वेलरी, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।
वेस्टर्न गाउन में दिखी कॉन्फिडेंट
एक इवेंट के दौरान अविका गौर ने ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना था उन्होंने अपने इस लुक को स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स के साथ कंप्लीट किया था जिसमें उनका चेहरा काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ रहा था।
लहंगा विद मॉर्डन लुक
अविका गौर ने एक फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना था जिसमें उन्होंने दुपट्टे की जगह एक स्टाइलिश शरग कैरी की थी यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक ट्रेंडसेटर बन चुका है लाइट मेकअप और झुमके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया था।
कैजुअल जींस टीशर्ट में लगी खूबसूरत
अविका गौर का सिंपल वाइट टी-शर्ट का लुक काफी रिलैक्सिंग नजर आ रहा है। यह लुक कॉलेज आउटिंग और ट्रैवल के लिए काफी ज्यादा कंफर्टेबल है।
ब्राउन ड्रेस मे लग रही है बॉस लेडी
अविका गौर ने एक ब्राउन ड्रेस पहना है जो की थाइ स्लिट और बॉडी फिट है। इस आउट्फिट मे वह भी एकदम बॉस लेडी लग रही थी इसमें उन्होंने बालों को हाफ टाइ किया हुआ है। अपने लुक को न्यूड मेकअप और के साथ कंप्लीट किया।
गोल्डन स्ट्रैप गाउन पहन चमकी
अविका गौर ने एक गोल्डन रंग का चमकीला स्ट्रेप वाला गाउन पहना है और अपने बालों मे मेसी बन बनाया है। अविका का यह लुक प्रोम नाइट के लिए क्रीऐट किया जा सकता है।
एथेनिक शररा लुक
एक इवेंट के दौरान अविका ने पिंक कलर का शरारा सूट पहना है जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है इसमें उन्होंने झुमके और सिंपल मेकअप किया है जो कि उनके पूरे लुक को क्लासिक बना रहा है यह लुक खासकर ईद दिवाली और वेडिंग सेरेमनी मे क्रीऐट किया जा सकता है
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.