साल 2025 में कौन-कौन से स्टार किड ने बॉलीवुड में किया डेब्यू, कौन रहे पास और कौन हुए फेल; तस्वीरों में देखें सबकी रिपोर्ट कार्ड
Year-Ender 2025 Debutant: साल 2025 खत्म होने को है. ऐसे में आज हम उन स्टार किड की बात करेंगे. जिन्होंने इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया. जिनमें से कुछ ने नाम कमाया तो कुछ की फिल्म दर्शकों को एकदम पसंद नहीं आई और औंधे मुंह गिरी. जिन स्टार किड ने नाम कमाया उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने खूब सुर्खियां बटोरीं. बाकी अन्य स्टार किड की बात करें तो अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म आजाद बुरी तरह फ्लॉप रही.
किन-किन स्टार किड ने साल 2025 में किया डेब्यू? (Which star kids made their debut in 2025?)
साल 2025 में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान, अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने डेब्यू किया.
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर रही सुपर फ्लॉप (Sanjay Kapoor daughter Shanaya Kapoor was a super flop)
सालों की अटकलों के बाद अनिल कपूर की भतीजी, संजय कपूर की बेटी और जान्हवी और सोनम कपूर की कजिन शनाया कपूर ने आखिरकार विक्रांत मैसी के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू किया. लंबे समय तक चर्चा में रहने के बावजूद उनका परफॉर्मेंस कोई खास असर नहीं डाल पाया, और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
इब्राहीम अली खान की दो-दो फिल्में रहीं सुपर फ्लॉप (Ibrahim Ali Khan two films were super flops)
सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान का भाई इब्राहीम अली खान की दो-दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई. लेकिन दोनों सुपर फ्लॉप रही. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ नादानियां में डेब्यू किया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और उसे नेगेटिव रिव्यू मिले. इसके बाद वह काजोल-स्टारर सरजमीन में नजर आए, जो भी कोई खास छाप छोड़ने में नाकाम रही. नादानियां में डेब्यू के बाद इब्राहिम अली खान को बुरी तरह ट्रोल किया गया.
आर्यन खान रहे हिट (Aryan Khan was a hit)
सबसे लोकप्रिय स्टार किड आर्यन खान ‘द बा****ड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ के साथ निर्देशन में डेब्यू करके एक अलग रास्ता चुना. आर्यन द्वारा लिखे और निर्देशित इस वेब शो को ज़बरदस्त सफलता मिली क्योंकि यह नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर ट्रेंड कर रहा था और समीक्षकों से इसे काफी हद तक सकारात्मक समीक्षा मिली. इसके अलावा, यह सीरीज 2025 की IMDb की भारतीय सीरीज की सूची में भी टॉप पर रही.
सैयारा में अहान पांडे रहे सुपर हिट (Ahaan Panday was a super hit in Saiyara)
अहान पांडे के साथ डेब्यू करते हुए अनीत पड्डा 2025 के सबसे बड़े सरप्राइज में से एक बनकर उभरीं. इंडस्ट्री के बच्चों के दबदबे वाले साल में एक बाहरी होने के बावजूद अनीत पड्डा की स्वाभाविक स्क्रीन प्रेजेंस और भावनात्मक संयम ने उन्हें व्यापक प्रशंसा दिलाई. वह रातों-रात सनसनी बन गईं और ट्रेंड्स और लैक्मे जैसे नामों से उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट मिलने लगे. अहान पांडे के साथ उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री और अफवाहों वाले रोमांस को लेकर अटकलों ने खबरों को और हवा दी, जिससे अनीता अपने डेब्यू के बाद से सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली नई एक्ट्रेस में से एक बन गईं.
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन रहे सुपर फ्लॉप (Ajay Devgn nephew Aman Devgan was a super flop)
आजाद फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया. हालांकि उनकी को-स्टार राशा थडानी ने ध्यान खींचा, वहीं अमन का परफॉर्मेंस ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं खींच पाया. इस फिल्म में अजय देवगन भी थे, इसका थिएट्रिकल रन ठीक-ठाक रहा और इसने दुनिया भर में लगभग 8 करोड़ रुपये कमाए, जिससे एक्टर के लिए एक मजबूत लॉन्चपैड बनाने में यह नाकाम रही.
रवीना टंडन की बेटी राशा रही सुपर फ्लॉप (Raveena Tandon daughter Rasha was a complete flop)
आजाद फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. राशा ने फिल्म ‘आजाद’ के जरिए डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन लीड रोल में थे. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर का बजट करीब 80 करोड़ रुपये था. जबकि ये पिक्चर वर्ल्डवाइड भी 10 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई थी.
सारा अर्जुन ने की धमाकेदार एंट्री (Sara Arjun made a spectacular entry)
सारा अर्जुन ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने काम के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने आदित्य धर की धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ हिंदी फिल्मों में बड़ा कदम रखा. लगभग 20 साल के एज गैप के बावजूद उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
वीर पहारिया रहे सुपर फ्लॉप (Veer Pahariya was a super flop)
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते और टेलीविज़न प्रोड्यूसर स्मृति शिंदे के बेटे वीर पहारिया ने स्काई फ़ोर्स में अक्षय कुमार के साथ सेकंड लीड रोल में एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले, जबकि वीर को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसमें नेटिज़न्स ने उनकी पीआर मशीनरी पर जबरदस्त प्रमोशन का आरोप लगाया. स्काई फ़ोर्स के मेकर्स पर कथित ब्लॉक बुकिंग और कॉर्पोरेट सेल्स के ज़रिए बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को बढ़ाने का भी आरोप लगा, जिससे फ़िल्म और वीर के डेब्यू को लेकर चर्चा और बढ़ गई.