Amrish Puri Hit Movies: आप भी जरूर देखे मोगैंबो की यें कुछ खास फिल्में
बॉलीवुड की फिल्में तो हम सभी को पसंद है, लेकिन किसी किसी का हर किसी का अलग अंदाज होता है और आज हम ऐेेेसे ही एक अभिनेता के बारे मे बताने जा रहे हैंअमरीश पुरी के बारे में ,अगर आपको भी अमरीश पुरी की मूवीस देखना काफी ज्यादा पसंद है और आपको भी पता करना कि ऐसी कौन-कौन सी मूवीस है, अमरीश पुरी ने बनाई है और आपने नहीं देखी है चलिए जानते हैं कि अमरीश पुरी की कुछ खास फिल्में जो हिट भी रही है और साथ ही साथ सिनेमाघर में काफी बहुत नाम भी कमाया है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
ब्लॉकबस्टर हिट मूवी शाहरुख खान और जिसमें काजल की जोड़ी काफी लोगों को पसंद आई थी इस मूवी ने सिनेमाघर में एक नया जोश लाया था । यह मूवी रोम- कोम के ऊपर है और साथ ही साथ इस मूवी में अमरीश पुरी ने पिता का रोल प्ले किया हैं, जो अपनी बेटी के लिए काफी ज्यादा परेशान होते हैं आखिर में अपनी बेटी को वह उसके पास जाने देते हैं जिससे प्यार करते हैं इस मूवी के सारे गाने काफी ज्यादा हिट भी है।
गदर
गदर मूवी एक प्रेम कथा के ऊपर निश्चित इसमें अमरेश पुरी नें अशरफ अली का रोल प्ले किया है,ये मूवी ने पिता का रोल निभाया था। अमरेश पुरी की एक्टींग हर किसी को बहुत पसंद आती हैं,और इस मूवी में भी उन्होंने अपनी कला से इस फिल्म में भी जान डाल दिया था।
करण - अर्जुन
करण अर्जुन एक ऐसी मूवी है जहां पर हमें दो ब्लॉकबस्टर हीरो यानी कि शाहरुख खान और सलमान खान साथ में देखे थे। यह फिल्म दो भाइयों के ऊपर है जो एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं और उसमें एक किरदार है अमरेश पुरी का जिसका उनका नाम “ठाकुर दुर्गा सिंह” होता है। यह किरदार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है यह मूवी 1995 में बनी थी और यह मूवी भी काफी हिट रही थी।
रिश्ते
इस मूवी में अमरीश पुरी ने पिता का रोल निभाया था यह अपनी बेटी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढते हैं जिससे कि उनकी बेटी खुशी रह सके और एक्सटर्नल लाइफ की जीवन जी सके हिंदी आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं इसमें पूरा पारिवारिक माहौल है और सारे किरदार ने काफी अच्छी तरीके से एक्टिंग की है यह 2002 में रिलीज हुई थी और आप इसे युटुब या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं।
दामिनी
1993 में रिलीज हुई थी इसमें अमरीश पुरी ने वकील का रोल प्ले किया था महिलाओं के ऊपर बलात्कार होने वाले केस के बारे में बताया करते थे। उसमें वह जाकर उनके लिए लड़ते थे और महिलाओं की मदद करते थे और शक्ति बनते थे ।जिससे कि उनको इंसाफ दिखा सके की कहानी महिलाओं के ऊपर थी और साथ ही साथ इस कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था लोगों के द्वारा।
नायक
2001 में बनी है मूवी आज भी लोग काफी ज्यादा पसंद है, इस मूवी में अमरीश पुरी फिल्म का रोल निभाने जो एक पॉलिटिशियन होते हैं और आम नागरिक को दिखाते हैं कि उनसे पढ़कर कोई नहीं है यह मूवी भी काफी बेहतरीन माने जाते हैं और सिनेमाघर में काफी हिट हुई थी।
परदेश
1997 की यह फिल्म अमरीश पुरी ने काफी बेहतरीन भूमिका निभाई थी यह फिल्म देश की संस्कृति के ऊपर दिखाया गया था और साथ ही साथ कैसे भारत की समस्याओं को ठीक करना है उसके बारे में बताया गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और साथ ही साथ अमरीश पुरी का आमने-सामने दिखाया गया है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.