• Home>
  • Gallery»
  • Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें

आज के 18 साल पहले रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म चीनी कम बॉक्स ऑफिस के पर्दे पर खूब धूम मचाया था इस फिल्म में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने से 30 साल छोटी एक्टर के साथ  बेहतर कितदार निभाया था।


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 3, 2025 7:16:49 PM IST

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें - Photo Gallery
1/7

अमिताभ बच्चन

2007 में रिलीज हुई 'चीनी' कम ने लोगों को खूब अपना दीवाना बनाया था इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड किरदार में थे।

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें - Photo Gallery
2/7

नीना वर्मा

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक सेफ का रोल निभाया था जिसे अपने कुकिंग पर बेहद गर्म था एक दिन उनके रेस्तंरा में उनकी उम्र से लगभग 30 साल छोटी नीना वर्मा आती हैं और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो जाती है

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें - Photo Gallery
3/7

प्यार

इन दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है पता ही नहीं चलता अमिताभ बच्चन ने मीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और वह राजी भी हो जाती है लेकिन असली संघर्ष तब शुरू होता है जब मीना वर्मा को पिता का पता चलता है कि अमिताभ खुद उनसे बस 6 साल छोटा है।

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें - Photo Gallery
4/7

रोमांस

इस कहानी में अमिताभ बच्चन और मीना के बीच रोमांस दिखाया गया है, जबकि असल जिंदगी में अमिताभ, नीना से लगभग 30 साल बड़े हैं।

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें - Photo Gallery
5/7

आईएमडीबी

आईएमडीबी के मुताबिक अमिताभ और तब्बू की यह मूवी सिर्फ 45 दिनों में सूट हो गई थी।

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें - Photo Gallery
6/7

तब्बू

इस फिल्म के लिए तब्बू ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड जीता था, बॉलीवुड के मुताबिक अमिताभ की इस मूवी ने लगभग 17 करोड़ रुपए कि कमाई की थी।

Amitabh Bachchan Age Gap Romance Movie: 18 साल पहले आई थी ये फिल्म, जिसमें अमिताभ ने तोड़ी उम्र की दीवारें - Photo Gallery
7/7

बिजनेस

इस मूवी का दुनिया भर में कुल बिजनेस लगभग 32 करोड़ रुपए का हुआ था। इस फिल्म को आए हुए वैसे तो 18 साल हो गए हैं लेकिन यह फिल्म आज भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है इसकी रेटिंग6. 8 है।