Amitabh Bachchan की फिल्में साउथ में हुईं कॉपी-पेस्ट, 14 मूवीज का रीमेक बना मेगास्टार बने रजनीकांत!
Rajinikanth Movies: बॉलीवुड ही नहीं, साउथ भी फिल्मों की कॉपी-पेस्ट करने में माहिर है. कमाल की बात यह है कि साउथ के मेगास्टार रजनीकांत ने भी बॉलीवुड की फिल्मों को कॉपी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं.
अमिताभ बच्चन की फिल्मों का बना रीमेक
एक समय ऐसा आ गया था जब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का करियर डूबने वाला था. तब अमिताभ बच्चन उनकी डूबती नैय्या का सहारा बने. उस समय रजनीकांत ने इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन की 14 फिल्मों का रीमेक बनाया था.
अमिताभ बच्चन की डॉन का रीमेक
रजनीकांत स्टारर फिल्म बिल्ला साल 1980 में रिलीज हुई थी. लेकिन, क्या आप जानते हैं यह अमिताभ बच्चन की साल 1978 में रिलीज हुई डॉन का रीमेक थी.
अमर अकबर एंथनी का रीमेक
साउथ में अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी का भी रीमेक बना है. साउथ में इस फिल्म को शंकर सलीम साइमन के नाम से रिलीज किया गया था.
खून पसीना का रीमेक
अमिताभ बच्चन की 1977 में रिलीज हुई फिल्म खून पसीना का साउथ में रीमेक 1989 में बना और इसे शिव का टाइटल दिया गया है.
त्रिशूल का रीमेक
अमिताभ की फिल्म त्रिशूल का रीमेक भी बनाया गया. रीमेक में रजनीकांत ने लीड रोल किया और इसे मिस्टर भरत नाम से रिलीज किया गया.
लावारिस का रीमेक
अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस साल 1981 में आई थी. वहीं, लावारिस का रीमेस साउथ में 1990 में पनक्करन नाम से रिलीज किया गया.
मर्द का रीमेक
अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द का रीमेक 1986 में मावीरन टाइटल से रिलीज किया गया था.
नमक हलाल का रीमेक
अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म नमक हलाल का रीमेक वेलाइकरन के नाम से रिलीज किया गया था. रजनीकांत ही इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे.
दीवार का रीमेक
यश चोपड़ा की फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर नजर आए थे. वहीं, तमिल रीमेक 'थी' में अमिताभ का रोल रजनीकांत करते दिखाई दिए थे.
14 फिल्मों का किया रीमेक
मजबूर का बनी नान वजहवाइपेन, कसम वादे की बनी धर्मथिन थलाइवन, रोटी कपड़ा और मकान बनी जीवना पोराटम और खुद्दार बनी Padikkathavan.