4 लड़के मेरी पैंट उतारने…आलिया भट्ट से जुड़े खास शख्स के साथ अकेले में हुई थी घटिया हरकत!
Alia Bhatt Father: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जुड़े एक खास शख्स ने बचपने के डरावने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. उस शख्स का कहना है कि बचपन में चार लड़कों ने उनकी पैंट उतार दी थी. इतना ही नहीं, मां को रखैल भी कह दिया था. यह शख्स और कोई नहीं, बल्कि आलिया भट्ट के पापा यानी फिल्ममेकर महेश भट्ट हैं.
आलिया के पापा के साथ घिनौनी हरकत
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पापा और फिल्ममेकर महेश भट्ट ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के शो में बचपन का डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है. फिल्ममेकर ने घटना को याद करते हुए बताया कि किस तरह चार लड़कों ने उनकी पैंट उतार दी थी.
चार लड़कों ने उतारी पैंट
महेश भट्ट ने 'द पूजा भट्ट' शो में बताया, एक शाम घर आते समय अचानक चार बड़े लड़कों ने उन्हें घेर लिया, दीवार पर सटाया और जोर से पकड़ लिया. फिल्ममेकर ने आगे बताया, वह बहुत घबरा गए थे, भगवान से बचाने की भीख मांग रहे थे. इतना ही नहीं, उन लड़कों से भी छोड़ देने की विनती की और वहां से निकलने की कोशिश करने लगा.
क्या तुम हम में से एक हो?
फिल्ममेकर ने आगे बताया कि चारों लड़कों में से किसी ने कहा इसकी पैंट नीचे खींचो. इससे पहले कोई पैंट उतारता उन्होंने गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, वह चिल्लाए और बोला ऐसा क्यों कर रहे हो. तब उन्होंने जवाब में कहा, देखना चाहते हैं कि तुम हम में से एक हो.
तुम्हारी मां रखैले थी?
महेश भट्ट अपने साथ हुई ओछी हरकत के बारे में आगे बताते हैं कि उन लड़कों ने उनकी मां के बारे में भी गंदी बात कही थी. लड़कों ने बोला था, तु्म्हारी मां तुम्हारे पिता की रखैल नहीं है? वह मुसलमान है और वह घटिया फिल्मों में नाचती थी.
ट्रामा में चले गए थे महेश विवाद
महेश भट्ट बताते हैं, यह सब सुनकर वह शॉक हो गए थे और फूट-फूटकर रोने लगे थे. तब उन्होंने उन लड़कों को धमकाने वाले अंदाज में कहा था, अपने पिता को यह बात बता देंगे. तब लड़के हंसे और बोले- बताओ अब वह कहा हैं, कहां रहता है, तुम्हारे घर में? सच बताओ तो जाने देंगे. फिल्ममेकर का कहना है इन सब ने उन्हें ट्रामा में डाल दिया था.
लड़कों की महेश भट्ट के साथ घिनौनी हरकत
महेश भट्ट ने अपनी बातों को जारी रखकर बताया, उन लड़कों से उन्होंने कहा था कि वह कसम खाते हैं कि उनके पिता साथ ही रहते हैं. वह आउटडोर शूटिंग के लिए गए हैं.
महेश भट्ट ने पलटकर दिया जवाब
फिल्ममेकर का कहना था कि लेकिन, इन शब्दों से अंदर से खोखला कर दिया. तब उन्होंने उन लड़कों की आंखों में देखा और बेधड़क कह दिया, पिता साथ नहीं रहते वह अपनी पत्नी यानी दूसरी मां के साथ मुंबई में रहते हैं.
कौन थे आलिया भट्टके दादा-दादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट की मां एक मुस्लिम महिला थीं और उनका नाम शिरीन मोहम्मद अली था. वहीं, महेश भट्ट के पापा का नाम नानाभाई भट्ट था और वह एक नागर ब्राह्मण थे.