Say No To Plastic: रोजमर्रा की आदतों मे करे बदलाव और पाएं प्लास्टिक से छुटकारा
आज के समय में प्लास्टिक हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है लेकिन इसके कारण हमारे पर्यावरण और हेल्थ पर काफी ज्यादा असर पड़ता है प्लास्टिक धीरे-धीरे नष्ट होता है और जल, जमीन सभी को नुकसान पहुंचता है। अगर हम अपने आने वाली पीड़ियों को स्वच्छ सुरक्षित वातावरण दे तो हमें प्लास्टिक का उपयोग कम करना होगा।
कपड़े या जुट के थैली का इस्तेमाल
हर बार बाजार जाने पर लोग प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसकी जगह अगर हम लोग जुट के थैली का इस्तेमाल करें। यह थैली न केवल टिकाऊ होते हैं बल्कि बार-बार इस्तेमाल किया जा सकते हैं इससे प्लास्टिक कचरे में कमी आती है।
पानी की प्लास्टिक बोतलों की जगह स्टील के गिलास या बोतलों का प्रयोग
प्लास्टिक की बोतलों को डेली इस्तेमाल करने से पर्यावरण और हेल्थ दोनों पर ही नुकसान पहुंचता है इसके बजाय अगर हम स्टील या तांबे या कांच की बोतलों का प्रयोग करें तो यह ज्यादा लंबे समय तक टिकाऊ होती है और बार-बार इस्तेमाल की जा सकती है।
प्लास्टिक की जगह स्टील कंटेनर का इस्तेमाल
प्लास्टिक के टिफिन और कंटेनर काफी लंबे समय तक हानिकारक रसायन छोड़ सकते हैं इसके बजाय अगर हम लोग कांच के डब्बों का प्रयोग करें तो यह ज्यादा सुरक्षित होते हैं और खाने की क्वालिटी बनाए रखते हैं।
डिस्पोजल कप और प्लेट की जगह रीयूजेबल बर्तनों का प्रयोग
फंक्शन या पार्टी में डिस्पोजल प्लास्टिक कप और प्लेट का इस्तेमाल करना नॉर्मल बात हो गई है लेकिन इससे काफी अधिक मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है। इसकी जगह हम लोग कांच या बायोडिग्रेडेबल प्लेट और गिलास का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्लास्टिक रैप की जगह कपड़े या वैक्स पेपर का करें इस्तेमाल
प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल आम बात है लेकिन यह कई बार जहरीले रसायन छोड़ता है इसकी बजाय हमे बीजवैक्स पेपर या कॉटन कर का इस्तेमाल करना चाहिए ।
बांस से बने टूथब्रश का प्रयोग
साल- साल लाखों प्लास्टिक टूथब्रश फेक जाते हैं जो कभी खत्म नहीं होते इसकी जगह बांस से बने टूथब्रश का प्रयोग करना चाहिए बस एक प्राकृतिक बायोडिग्रेडेबल सामग्री है जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।
प्लास्टिक गिफ्ट रैप की जगह पेपर रैप का इस्तेमाल
गिफ्ट रैप के लिए अक्सर चमकदार प्लास्टिक शीट का प्रयोग होता है ले जो रीसायकल नहीं होते है इसकी जगह अगर हम पेपर न्यूजपेपर या फैब्रिक का प्रयोग करें तो यह सुंदर भी दिखता है और बल्कि एक अनोखा तरीका भी है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.