• Home>
  • Gallery»
  • 7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी

बरसात का मौसम चल रहा है जिसकी वजह से हमारा सर काफी ज्यादा ड्राई हो जाता है, या फिर हमारे सर में इचिंग होने लग जाती है। उसकी वजह से हमारे सर में डैंड्रफ हो जाता है उसकी वजह से हमारे बाल भी टूटने लग जाते हैं, इसके लिए हम लेकर आए हैं, आपके लिए कुछ खास रेमेडीज जो आपके सर को भी अच्छा रखेंगे और आपकी डैंड्रफ की सम्सया को करेगा दूर।
एलोवेरा जेल


By: Komal Singh | Published: July 1, 2025 12:58:45 PM IST

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी - Photo Gallery
1/7

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल हमारे सर के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है, यह एक होम रिमेडी है जिसकी वजह से आपके बाल भी काफी अच्छी हो जाएंगे और साथ ही इससे आपके सर की खुजली और सूजन भी काम हो जाएगी, यह खाली आपको 30 मिनट अपने बालों में लगा के रखना है, उसके बाद शैंपू से अच्छे तरीके से धो लेना है उससे आपका सर साफ हो जाएगा और आपकी सर से डेंड्रफ भी खत्म हो जाएंगे।

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी - Photo Gallery
2/7

दही

दही काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं और उसमें लैक्टो एसिड भी होता है जो हमारे सर के लिए काफी बेहतर तरीके से काम करता है, अगर हम दही को किसी अन्य पदार्थ के साथ मिलकर लगाइए या फिर सीधी भी लगा सकते हैं, उससे आपका सर साफ हो जाएगा और फंगल ग्रोथ वही रुक जाएगी और साथ ही साथ जितने भी इनफेक्शंस है वह भी खत्म हो जाएंगे इसे आप 30 मिनट तक अपने सर में लगा कर रख सकते हैं, उसके बाद अपने सर को अच्छे से वॉश कर लीजिए।

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी - Photo Gallery
3/7

लहसुन का जूस

अगर आपको सर्दी है तो आप लहसुन का जूस अपने सर में लगा सकते हैं, लहसुन को जूस के पीसकर और साथ ही साथ उसमें शहद मिलाकर अगर आप अपनी स्कैल्प में लगाएंगे तो आपके सर से एंटीबैक्टीरियल बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और आपका पूरा स्कैल्प साफ हो जाएगा।

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी - Photo Gallery
4/7

अंडा

जैसे कि आप सबको पता है कि अंडा में प्रोटीन होता है , तो अगर आप अंडे को अपने सर में लगाएंगे तो आपके बालों की ग्रोथ तो अच्छी होगी ही और साथ ही साथ शाइनी भी होंगे आपके सर में से डैंड्रफ कम करने में भी उपयोगी है।

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी - Photo Gallery
5/7

प्याज का रस

प्याज में एंटीबैक्टीरिया और एंटीफंगल गुण होते हैं, जिसकी वजह से हमारे स्कैल्प हो वह काफी अच्छे तरीके से साफ कर देते हैं, प्याज का रस लगाने से केवल हमारे डैंड्रफ से काम नहीं होते हैं ।साथ ही साथ हमारे बाल झड़ने भी काम हो जाते हैं, उसे हमारे बालों की ग्रोथ भी काफी ज्यादा अच्छी होती है।

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी - Photo Gallery
6/7

बेसन हल्दी पेस्ट

हल्दी में एक्सीडेंट्स होते हैं, ये स्किन को तो क्लियर करता ही है, जो हमारे सर के लिए भी काफी ज्यादा अच्छे होते हैं और साथ ही साथ बेसन के साथ मिला के लगाने से हमारे सर को काफी ज्यादा राहत मिलेगी, और हमारे बालों को बेहतरीन बनाने में मदद करता है।

7 Tips to Rid of Dandruff And Itchy Scalp Naturally: अगर आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान तो लगा लीजिए 7 चीजें मिल जायेगी - Photo Gallery
7/7

शहद दही का मिश्रण

अगर हम शहद में दही मिलाकर लगाए अपने सर में तो हमारा सर में से डैंड्रफ काम हो जाएंगे और साथ ही साथ इसमें लैक्टो एसिड होते हैं, जिसकी वजह से हमारे सर की जो बैक्टीरिया है। वह भी मर जाएंगे ,शहर और दही से हमारे बालों में शाइन आती है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.